उमेश हत्या कांड के सात आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 3, 2022

उमेश हत्या कांड के सात आरोपी गिरफ्तार

 उमेश हत्याकांड के सात आरोपी गिरफ्तार

*  कैमिस्ट उमेश की दिमाग के नस फटने से हुई मौत,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट हुआ खुलासा


अमरावती - कैमिस्ट उमेश की हत्या मामले की जांच एन आई ए कर रही है।हत्याकांड मे शामिल मुख्य आरोपी इरफान खान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उमेश के भाई ने हत्या मे शामिल आरोपी युनुस को लेकर कई खुलासा भी किया है।


* ब्लैक फ्रीडम नाम के वाट्सअप ग्रुप मे शेयर किया था मैसेज


* मेडिकल स्टोर से लौटते समय हुई थी उमेश की हत्या


 अमरावती के कैमिस्ट उमेश कोल्हेकी पोस्ट मार्टम रिपोट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चाकू के हमले की वजह से उमेश की दिमाग की नस डैमेज हो गयी थी।इसके अलावा चाकूओं के वार से उसकी सांस की नली और आंख के नसों को भी नुकसान हुआ है।

  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पी एम रिपोर्ट में उमेश के गले पर जो जख्म मिला था वह पांच इंच चौड़ा ,सात इंच लंबा और पांच इंच गहरा था। 54 साल उम्र के कैमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मास्टर माइंड समेत सात लोगों  को गिरफ्तार किया जा चुका है। नुपुर शर्मा के समर्थन मे उमेश कोल्हे ने वाट्सप ग्रुपो मे मेसेज शेयर किया था।ब्लैक फ्रीडम नाम के वाट्सअप ग्रुप  मे उमेश का दोस्त युनुस खान भी जुड़ा था।इसे युनुस ने अन्य ग्रुपो मे शेयर कर दिया। उक्त ग्रुप मे मुख्य आरोपी इरफान खान भी जुड़ा था।पुलिस ने बताया कि इरफान ने हत्या की साजिश रची और इसके लिए और लोगों को शामिल किया।

  पुलिस के द्वारा उमेश कोल्हे हत्याकांड मे शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer