* MV
A का हर दांव फेल ,जानिये किसने कहाँ दिये वोट
* एकनाथ शिंदे रोक नहीं पाये दो विधायक उध्दव के पास वापस
मुंबई- शिंदे खेमे के राहुल नार्वेकर ने 164 वोट हासिल कर विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीत चुके हैं वहीं मविअ के शिवसेना विधायक राजन साल्वी को 107 वोट मिले। महाराष्ट्रव विधानसभा मे 288 सीट है जिसमें एक विधायक की मौत होने के पश्चात एक सीट रिक्त हो गया है।288 सीट वाली विधानसभामे जीत के लिये 144 वोट की आवश्यकता थी लेकिन राहुल नार्वेकर ने 164 वोट हासिल कर राजन साल्वी को 20 वोटों से हराया।महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष के लिये MVA का दांव कामयाब नहीं हो सका।गठबंधन के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। 288 मे शिवसेना के एक की मृत्यु हो चुकी है।ऐसे में अभी विधानसभा मे 287 सदस्य हैं।
सपा और एआईएम आईएम के दो विधायको ने मतदान मे हिस्सा नहीं लिया जबकि राज ठाकरे की पार्टी मनसे के विधायक ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया।महा विकास अघाडी के दो विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं।डिप्टी स्पीकर ने भी अपना वोट नहीं डाला।
इन्होने वोट नही डाला- नवाब मलिक,अनिल देशमुख,नीलेश लंके,दिलीप मोहिते,दत्तात्रेय भराने,बबन शिंदे,अन्ना बंसोडे सभी राकांपा भाजपा के लक्ष्मण जगताप,मुक्ता तिलक कांग्रेस के प्रणति शिंदे ,एआईएमआईएम के मुफ्ती इस्माइल,शाह फारूक अनवर,सपा के रईस शेख,अबू आजमी सहित एक निर्दलीय विधायक मतदान मे भाग नही लिये।
बता दें कि विधायक रमेश लटके शिवसेना का निधन हो चुका है।एक सीट रिक्त चल रहा है।
* उध्दव कैंप मे लौटे दो विधायको का विपक्ष ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फूट को नहीं रोक सके,आज जैसे विधायक विधानसभा पहुंचे तो रूख बदलते भी देखने को मिला।शिवसेना विधायक नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल वापस उध्दव ठाकरे के पास आ गये हैं।विपक्षी महा विकास अघाडी गठबंधन ने मेज थपथपाकर लौटे विधायकों का स्वागत किया।