वृध्द महिला की हत्या का 72 घंटे के अंदर खुलासा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 31, 2022

वृध्द महिला की हत्या का 72 घंटे के अंदर खुलासा

 


 


 * पैसा के लिए की थी वृध्द की हत्या , दो व्यक्तियो ने दिया था हत्या को अंजाम 


बसना - दो व्यक्तियों के द्वारा हत्या किये जाने का मामला‌ सामने आया है।

     प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 29/8/2022 को प्रार्थिया खीरबाई पति स्वर्गीय नित्यानंद राणा उम्र 43 वर्ष निवासी खेमडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेमडा रोड किनारे FCI गोदाम किनारे इसका झोपड़ीनुमा होटल है जहां पर विशाखा पति बेड़ा भोई उम्र 77 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी बसना रात्रि में सोती थी । दिन में घूम घूमकर भीख मांगती थी । दिनांक 28/08/2022 को रात्रि करीबन 9:00 बजे खीरबाई के घर से होटल में सोने गई थी । सुबह करीबन 7:00 बजे देखे तो होटल के अंदर पाटा के ऊपर मृत हालत में पड़ी थी गले में गमछा बंधा हुआ था । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांच के दौरान मृतिका के गले में गमछा बांधने से मृत्यु होना तथा प्रथम दृष्टया में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध क्रमांक 457/2022 धारा 302 भादवि0 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से  पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक  अशोक राव के मार्गदर्शन में अनु0 अधिकारी पुलिस  विकास पाटले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर द्वारा तुरंत टीम गठित कर आरोपियो का लगातार पतासाजी किया गया। संदेह के आधार पर कुष्टो यादव पिता धनुर्जय यादव साकिन खेमडा एवं सुशील राणा पिता नित्यानंद राणा साकिन खेमडा से पूछताछ किया गया जो बताये कि मृतिका खीरबाई एक छोटे थैले को गले मे टांगकर उसमे करीबन 5000/- रूपये रखी थी दिनांक 28/08/2022 को भी मृतिका खीरबाई के झोपडीनुमा होटल के अंदर अकेली सोई थी आरोपीगणो को पैसे की आवश्यकता होने से दोनो होटल के अंदर जाकर देखे तो विशाखा होटल के अंदर लकडी के पाटा के उपर सोई थी तथा कपडे का थैला गले मे टंगा था तथा सिराने के पास ही एक टावेल रखा हुआ था विशाखा जग जायेगी सोचकर टावेल से सुशील राणा उसके गले में कसकर बांध दिया तथा कुष्टो यादव पैर को पकडा था जिससे विशाखा की मृत्यु हो गई । सुशील राणा द्वारा कल पैसा को बांटेंगे कहकर 5000/- रूपये को लेकर दोनो अपने अपने घर चले गये । आरोपियो से उक्‍त रकम बरामद कर आरोपियो द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरप्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में सउनि0 विजय मिश्रा, आरक्षक सूरज निराला, किशोर साहू , नरेश बरिहा, कौशल ध्रुव, खगेश ध्रुव द्वारा की गई ।

Post Bottom Ad

ad inner footer