विधायक उत्तरी जांगड़े ने गणेश चतुर्थी की क्षेत्रवासियों को दी बधाई व जिला शुभारंभ में बड़ी संख्या शामिल होने सभी से की अपील - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 31, 2022

विधायक उत्तरी जांगड़े ने गणेश चतुर्थी की क्षेत्रवासियों को दी बधाई व जिला शुभारंभ में बड़ी संख्या शामिल होने सभी से की अपील

 


 






कोसीर - सारंगढ विधायक व छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने गणेश चतुर्थी की समस्त क्षेत्रवासियों बधाई देते हुए 3 सितम्बर को सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने जिलेवासियों को अपील की है और कहा कि आशा करती हूँ आप सब कुशल मंगल होंगे पोरा-तीजा,गणेश चतुर्थी की अशेष शुभकामनाओं के साथ आप सब को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रही हूँ कि 1 साल पूर्व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी ने सारंगढ जिले की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी कर हम सब को बहुत बड़ी सौगात दिए थे तमाम अवरोध को पार कर आखिर कर ओ ऐतिहासिक पल हम सब के लिए आ गई है और सपना हकीकत में बदलने वाली है लम्बी संघर्ष के बाद सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला 3 सितम्बर को अस्तित्व में आ जायेगी जिले के शुभारंभ के लिए हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी का सारंगढ आगमन होने जा रही है जिले के उद्घाटन के ऐतिहासिक पल के हम सब लोगों को साक्षी बनने का अवसर आ गई है साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के आगमन को यादगार बनाने आप सब की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है कार्यक्रम को सफल बनाने मेरे समस्त सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के प्रिय भाइयों-बहनों,युवा साथियों, माता-पिता,बुजुर्गों, समस्त राजनीतिक दल समाजिक संगठन ,व्यवसायी बन्धु

अधिकारी,कर्मचारी,जनप्रतिनिधिगण,महिला समूह,पत्रकार साथियों से विशेष निवेदन करती हूँ की 3 सितम्बर 2022  को खेल भांठा मैदान सारंगढ़ में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर जिले के ऐतिहासिक शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाये।

Post Bottom Ad

ad inner footer