CG NAWAKHAI PARV 2022 :
बसना. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और प्रकृति के पावन पर्व नवाखाई के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति धानापाली सेक्टर प्रभारी श्री कमलध्वज पटेल ने बसना अंचल के किसान भाईयों को उचित मूल्य एवं सही समय पर कृषि क्षेत्र में उपयोग में आने वाले समस्त दवाई एवं खाद उपलब्ध कराने के लिए ग्राम धानापाली में रोशन कृषि सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया।
बसना के माटी पुत्र, जन जन के हितैषी,नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के करकमलों से पुजा-अर्चना करते रीबन काटकर कृषि सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया गया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अंचल के समस्त अंचलवासियों एवं किसान भाईयों को नवाखाई पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस शुभ अवसर नीलांचल सेवा समिति विधिक सलाहकार वीरेन्द्र नायक, धानापाली सेक्टर सह प्रभारी मोहित पटेल, गढफुलझर सहकारी समिति अध्यक्ष शिवकिशोर साहू, नीलांचल जनसंपर्क टीम सदस्य विजय पटेल,हेमंत पटेल, स्वराज साहू,कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र यादव, बसंत पटेल,विनय राणा, बीज्जू, विनय पटेल,चमकलाल,बड़ी संख्या नीलांचल सेवा समिति के सदस्य,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।