महासमुन्द - पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला संकुल केंद्र कौहाकुड़ा में पदस्थ प्रधान पाठक एवं लेखक छबिराम पटेल को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य बारह पुस्तकें लिखने के कारण उन्हें गत दिनों कोलंबिया,दक्षिण अमेरिका के द्वारा डी.लिट.(डॉक्टर ऑफ लिटरेचर )की मानद उपाधि प्रदान किया है। जिसे छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी (मंत्री की दर्जा प्राप्त)के द्वारा अपने पाठ्यपुस्तक निगम कार्यालय रायपुर में 21 सितंबर को प्रधानपाठक एवं लेखक डॉ.छबिराम पटेल को अपने हाथों से यह डी.लिट.की मानद उपाधि प्रदान कर विभूषित किया गया और उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आपने साहित्य सेवा क्षेत्र में 12 पुस्तकों की रचना एवं प्रकाशन कर एक उल्लेखनीय कार्य किया है,ये सभी पुस्तकें समाज एवं देश-प्रदेश के लिये अनमोल धरोहर व मील का पत्थर साबित होगा। इस पुनीत कार्य के लिये आपको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूँ। इसके बाद लेखक श्री पटेल ने अपनी पुस्तक ज्ञान मंजरी को उन्हें भेंट की। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल,डॉक्टर ध्रुव जिला आयुर्वेदिक अधिकारी,भूषण बरिहा उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग में श्री पटेल सेवा देते हुये 36 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। उन्हें पूर्व में राज्यपाल पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। श्री पटेल को साहित्य सेवा क्षेत्र में यह मानद उपाधि से विभूषित किये जाने पर सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ सहित प्रदेश के कई शिक्षकों,समाजसेवी,मित्रों, पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।