सरसींवा = नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे कांग्रेस पार्टी का नया चेहरा क्या बिलाईगढ़ विधानसभा मे इस बार नजर आने वाला है जनता की मांग को देखते हुए श्रीमान सरजू प्रसाद घृतलहरे जी ने कार्यकर्त्ता और जानता से आशीर्वाद माँगा हैं उन्होंने क्या कहा उनकी जुबानी सुनिए,,,,,,,
सरसींवा से सोनू साहू की ख़बर,,,,
कांग्रेस पार्टी से सन2023 बिलाईगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के अथक प्रयास कर रहा हूं एवं क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद व दुआ चाहता हूं मेरा आगे पीछे कोई सोर्स सिफारिश पहुंच नहीं है मैं एक छोटा सा सामान्य व्यक्ति हूं पुलिस विभाग से रिटायरमेंट पुलिस ऑफिसर रहा हूं बिलाईगढ़ विधानसभा के जनमानस मेरे व काम करने की कार्यशैली से अगर प्रभावित हो गे तो मुझे अपनी गोद में बेटा भाई सेवक की तरह अपना ले मैं कांग्रेस पार्टी से टिकट लेने में असमर्थ हूं किंतु मुझे अटूट भरोसा विश्वास है बिलाईगढ़ विधानसभा के गणमान्य लोग मुझे टिकट दिलवाएंगे जनमानस की आवाज से मुझे पार्टी के टिकटआशीर्वाद स्वरूप मिलेगा मैं हमेशा हर वर्ग के लोगों की दुख व सुख में कंधे मिलाकर खड़ा रहा हूं लोगों कीराय लेकर काम किया हूं और करते आया हूं क्षेत्रवासियों आप लोग मुझे हमेशासहारा दिए हैं
,,,आपका भाई सरजू प्रसाद घृतलहरे,,,