विजयादशमी विशेष:आरएसएस के स्वयं सेवकों के द्वारा किया गया पथ संचलन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 9, 2022

विजयादशमी विशेष:आरएसएस के स्वयं सेवकों के द्वारा किया गया पथ संचलन

 





बसना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया गया।

     ज्ञात हो कि आर एस एस संघ की स्थापना 1925 में नागपुर स्थित मोहिते के बाड़े में विजयादशमी के दिन की गई थी। तब से लेकर आज तक विजयादशमी के दिन आरएसएस अपना स्थापना दिवस मनाता आ रहा है। विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को नगर में पथ संचलन किया गया। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए। यहां से पथ संचलन शुरू किया। जो  शिशु मंदिर दशहरा मैदान से आरंभ होकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक, डॉ.कश्यप रोड,नीलांचल भवन, वार्ड नंबर 4 जैतखाम चौक,  कबीर  चौक तक गया। वहां से शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए दशहरा मैदान शिशु मंदिर में समापन हुआ। पथ संचलन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल,  माटी कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे,सुवर्धन प्रधान, सोनू श्रीवास्तव, जिला संघ चालक एवं प्रमुख प्रवक्ता महेश चंद्राकर, ठाकुर राम, रमेश कर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल,पार्षद शीत गुप्ता, सौरभ अग्रवाल ,विकास वधवा, कामेश बंजारा, शिवकिशोर साहू,आकाश सिन्हा,अश्विन प्रधान,किरण पटेल,मोहित पटेल,विजय पटेल,कावेरी चौधरी, रेणुका साहू,प्यारी यादव समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता रही। पथ संचलन में से मन में राष्ट्रभक्ति ,हाथों में दंड स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासनबद्ध तरीके से चल रहे थे। इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम उद्घोष से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच नीलांचल सेवा समिति सदस्यों ने नीलांचल मुख्यालय के सामने एवं विभिन्न मार्गों और चौराहों पर स्थानीय लोगों, संगठन पदाधिकारियों और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer