* रामचंडी दिवस पर शामिल हुये मुख्यमंत्री
बसना - बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज फुलझर अंचल के तत्वावधान मे श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुल देवी की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर किया गया।
बता दें कि रामचंडी दिवस पर पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ ग शासन ने कोलता समाज के द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोलता समाज मेहनत कश, ज्ञानी, उन्नत समाज है। इन्हें उड़िया, छत्तीसगढ़ी, हिंदी भाषा का ज्ञान है। सरकार के द्वारा आत्मानंद स्कूल प्रारंभ किया गया है इसलिए अंग्रेजी भाषा में भी इनकी पकड़ मजबूत है। किसानों के हित में हमारी सरकार काम कर रही है।2500 रूपये में हमने धान खरीदी किया। केन्द्र सरकार ने अड़ंगा लगाया उसके पश्चात भी हमने किसानों के लिए कार्य किया है करते रहेंगे। आने वाले 17 अक्टूबर को राजीव गांधी न्याय योजना,गोधन न्याय योजना का राशि मिलना शुरू हो जायेगा। क्षेत्र की जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए गढ़फुलझर में सहकारी बैंक खोले जाने की घोषणा की।फुलझर राज के नाम से प्रसिद्ध गढ़फुलझर को पर्यटन स्थल बना कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा और साथ ही आवागमन को सुविधाजनक बनाने की भी घोषणा की। रणेश्वर रामचण्डी माता को प्रणाम करते हुए कोलता समाज को बधाई देता हूं।
समारोह के विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुन्द ने अपने संबोधन में कहा कि कोलता समाज से मेरा पुराना रिश्ता रहा है।पूर्व संसदीय सचिव त्रिविक्रम भोई मेरे गांव में जब डॉक्टर थे। कोलता समाज मेहनत कश आत्मस्वाभिमानी समाज है।कोरोना काल के बाद यह पहला कार्यक्रम है।मैं सभी समाज माता बहनें, सामाजिक पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को रामचंडी दिवस की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना करता हूं।
सभा को राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह विधायक बसना, श्रीमती उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद,कमलचन्द्र प्रधान ने भी संबोधित किया। हरिचरण प्रधान कोलता समाज संभागीय अध्यक्ष रायपुर ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके आने से हम धन्य हो गये। कोलता समाज की 11 सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की। कोलता समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं का समाज की ओर सम्मान किया गया।
मंच पर विशिष्ट अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री,शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री, विनोद चन्द्राकर विधायक महासमुन्द, द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी, श्रीमती वृन्दावती पांड़े जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती मलिक सरपंच ग्राम पंचायत गढ़फुलझर मंचासीन थे। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बारिश शुरू हो गई। कुछ समय के लिए दर्शकों में अफरा तफरी मच गई। कार्यक्रम में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पत्रकार साथी, आम जनता पानी के लिए तरसते रहे।
उक्त अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंजीत सिंह सलूजा, तनवीर भाई, इश्तियाक खैरानी,जसवीर सिंह जटाल, महिपाल सिंह जटाल, कोलता समाज के अजय साहू, विजय शंकर विशाल,विनय प्रधान पुष्कर साहू, नरेंद्र साहू कीर्तन प्रधान, लोकेश प्रधान, तिलक राम साहू, श्रीमती मंदाकिनी साहू, तिलोत्तमा प्रधान, कुमुदिनी भोई, निरुपमा विशाल, सौदामिनी प्रधान,विश्वान्जली प्रधान, ममता बारीक मीडिया प्रभारी सहित कोलता समाज के हजारों की संख्या सामाजिक जन उपस्थित रहे।