सरसींवा- आय दिन बिलाईगढ़ के सरसींवा थाना क्षेत्र मे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाता रहा है तथा अन्य क्षेत्र के तुलना मे यहां देखा जाता है की अवैध कार्यों की रेसियो कुछ ज्यादा प्रतीत होता है । ऐसी पर मिले जानकारी के अनुसार गोपी अजय एंटी करप्शन एवं क्राइम इन्वेस्टीगेशन फ्रंट के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा माननीय क्षेत्र के यसस्वी तेज तर्रार कर्मठ संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय जी को शिकायत किया गया है की तीजराम तंजय जोकि ग्राम पंचायत मूच्छामल्दा ग्राम भिनोदी (नागरिडीह) का रहने वाला है ।
जिस पर अवैध शराब बिक्री के नाम पर कई बार आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही भी किया जा चूका है । परन्तु विगत 3-4 वर्षो से उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पर रहा जबकि हमें मिले जानकारी व शिकायत के अनुसार उसके द्वारा कई दसको से अवैध शराब बिक्री किया जाता है । इसी विषय मे यह जानकारी मिला की 18-07-2022 को सरसींवा थाना प्रभारी, HC घनश्याम शव व अन्य स्टॉफ के साथ तीजराम के घर रेड करने पुलिस की टीम पहुंची थी उस दौरान गोपी अजय जोकि एंटी करप्शन एवं क्राइम इन्वेस्टीगेशन फ्रंट मे जिला सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे बलौदाबाजार जिला मे कार्य कर रहे है जोकि रेड के दौरान उस स्थान से गोपी अजय गुजर रहे थे वही साइड मे तीजराम व HC घनश्याम शव एक साथ बात करते हुए खाते थे जब घनश्याम शव वहा से गोपी अजय को गुजरते हुए देखा तो तीजराम को बताया की वाह लड़का जो जा रहा है उसके द्वारा तुम्हारा शिकायत किया गया है । घनश्याम शव गोपी अजय को पहले से जानते है एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के वजह से और इसी बिच कुछ विषय को लेकर गोपी अजय व घनश्याम शव के मध्य कुछ बाते हो गई थी जिसके वजह सायद घनश्याम शव के द्वारा फ़साने का यह साजिस किया गया । जिसके बाद से आय दिन जब भी गोपी अजय उसके गाँव से गुजरता है नाम जात उन लोगो के द्वारा गन्दी गन्दी गालिया दिया जाता है व अन्य लोगो से कहा कर महिला सम्बन्धी अपराध मे फ़साने की धमकी देता है और मानसिक रूप से प्रताणित कर रहा ।
(घनश्याम शव के सम्बन्ध मे मिले जानकारी गोपी अजय को उनके सोर्स व लोगो से कथित तौर पर मिला हुआ है और गाली गलौज धमकी उन्होंने आते जाते स्वयं सुना हुआ है)
इस विषय मे पूर्व मे पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व थाना प्रभारी सरसींवा को दिया जा चूका है जोकि 1 माह से अधिक समय बीत चूका है परन्तु वर्तमान समय तक धमकी गाली यह सिलसिला चाल ही रहा थमने का नाम नी ले रहा और देखा भी जा रहा की आय दिन सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों का क़त्ल होता आ रहा । आखिर क्या है यह पूरा मामला क्या घनश्याम शव व अन्य पुलिस वाले इन सब मे इन्वॉल्व है और तीजराम को सहयोग दे रहे यदि हन तो आखिर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी इस प्रकार के लोगो का सहयोग क्यों कर रही है?......