महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर छग चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने सराईपाली क्षेत्र के बुजुर्गों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर चातुरी नंद ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जिन बड़े-बुजुर्गों ने हमें पाल-पोस कर बढ़ा किया उनका वृद्धावस्था में सहारा हर बेटे-बेटी को बनना चाहिए। बुजुर्गों की सीख हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
सम्मानित में होने वालों में प्रमुख रहे सर्वश्री श्यामलाल पटेल लम्बर डोंगरिपाली लबो पुजारी बस्ती सरायपाली हरिराम सरायपाली चेतन साहू महलपारा और भवँरपुर बेहरपाली से रहे। इस दौरान चौहान सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदयलाल चौहान केंवरा चौहान रूपलाल नंद चमन चौहान ओमप्रकाश चौहान ईश्वर चौहान नानदाउ नंद उसत चौहान कैलाशो चौहान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।