बसना - बिशासहे कुल कोलता समाज फुलझर अंचल के तत्वावधान में श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने गढ़फुलझर की पावन धरा पर 08 अक्टूबर को समय 03 बजे पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री छ ग शासन के आगमन को लेकर शासन स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष हरिचरण प्रधान कोलता समाज, विशिष्ट अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छ ग शासन,शिव डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन , क्षेत्रीय विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह, विनोद चन्द्राकर विधायक महासमुन्द, द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी,श्रीमती उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, श्रीमती वृन्दावती पांड़े जिला पंचायत सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलता समाज के द्वारा प्रतिवर्ष रामचंडी दिवस को सामाजिक व सामूहिक रूप से मनाया जाता है । बिशासहे कुल कोलता समाज की कुल देवी की अर्ध रात्रि पूजा की जाती है, उसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।इसी कड़ी में इस वर्ष रामचंडी दिवस के शुभ अवसर पर कंस वध (पौराणिक कार्यक्रम) , प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये व्यापक तैयारी की गयी है।
उक्त जानकारी विजयशंकर विशाल ने प्रेस के माध्यम से दी है।