पिथौरा, ग्राम पंचायत गोपालपुर में नवरात्रि के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर किया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी साहू समाज युवा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दुलीकेशन साहू लाखागढ़ सरपंच प्रियरंजन कोसरिया सरपंच प्रतिनिधि आलेख भोई वरिष्ठ भाजपा नेता मनहरण यादव मंचासीन थे। सर्व प्रथम ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद चुन्नीलाल साहू का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि गोपालपुर हमेशा से ही धार्मिक आयोजनों के क्षेत्र में अग्रणी रहा है ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि आती है ऐसे आयोजन के लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच तिलक यादव संतोष प्रधान गजेंद्र अग्रवाल हेमलाल चौहान कार्तिक राम धनवार साहू डमरू लाल सन्तोष दीपक देवनारयण गोपाल धनेंद्र यादव डी पी देवांगन राहुल पैकरा सनत कुमार निषाद फुलसिंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।