कंचनपुर में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन * जमड़ी की टीम को मिला प्रथम स्थान वहीं धरमपुर द्वितीय स्थान पर रहे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 31, 2023

कंचनपुर में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन * जमड़ी की टीम को मिला प्रथम स्थान वहीं धरमपुर द्वितीय स्थान पर रहे

 



पिथौरा-पिथौरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में आज  क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ  आपको बता दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया , जिसमे प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए जमडी , द्वितीय पुरस्कार 5500 धरमपुर,  एवं तृतीय पुरस्कार 3000 सिरको , एवं चौथा पुरस्कार चिमर्केल ने प्राप्त किया।  आज के मुख्य अतिथि बने माँ गौ माता सेवा समिति जिला अध्यक्ष कमलेश डड़सेना , विशिष्ट अतिथि ग्राम के युवा सरपंच राजेश साव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गौ माता सेवा समिति के सांकरा क्षेत्र अध्यक्ष संजय यादव जी उपस्थित रहे । कमलेश डड़सेना जी ने आज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं संयोजक टीम के साथ पूजा अर्चना कर , रीबन काट कर क्रिकेट खेल का प्रारंभ किया एवं बताया कि आप ने क्रिकेट प्रतियोगिता रख कर बहुत ही अच्छा कार्य किया है कुछ क्षण के लिए मोबाइल नेटवर्क से दूर हुए है और ज्यादा मोबाईल का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर की अनेकों प्रकार की बीमारी हो सकती हैं आज आप कंचनपुर के द्वारा जो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किये है , ये ना तो मोबाइल नेटवर्क से जो होने वाली बीमारियों से दूर रखता है बल्कि आपके जो स्वास्थ्य में बदलाव भी लाता है हमेशा खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ये हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभदायक है क्रिकेट खेल के प्रारंभ में उपस्थित ग्राम कंचनपुर के सरपंच राजेश साव , त्रिलोचन पटेल , संजय यादव ,पंच मुकेश भोई , फग्गूलाल रात्रे , बंशीलाल पटेल , मोहन पटेल , तेजराम पटेल , हेमकुमार पटेल, नरेश पटेल, बिंदा पटेल , देवकुमार पटेल , गिरधर पटेल, हरिस पटेल , दिनेश पटेल , सानू पटेल , सन्त पटेल , पलेस्वर यादव , सेतराम पटेल , पुनित लाल साहू ,नंदावू पटेल , सूरज पटेल , महेंद्र पटेल , श्रीराम पटेल , टेकराम पटेल , भागी पटेल ,विषु , तिलक , संपत , सुमित मनीष सिदार , समीर पटेल , जनक पटेल , अरुण पटेल , केसव रात्रे ,बीरेंद्र सिदार , डोला मनी पटेल , दीपक , दिनेश पटेल , हेमकुमार चौहान ,कोटवार रोहित चौहान ,खिलाड़ी गण , एवं समस्त  ग्रामवासी उपस्थित रहे ,

Post Bottom Ad

ad inner footer