बसना - विगत तीन दशकों से क्षेत्र की सेवा देते आ रहे अग्रवाल नर्सिंग होम में एक नया अध्याय जुड़ा है, डायलिसिस मशीन का जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह अध्यक्ष वन विकास निगम के करकमलों से किया गया।
उद्घाटन समारोह के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि बसना क्षेत्र के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम गौरव का विषय है। क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधायें सुपर मल्टीस्पेशलिटी अग्रवाल नर्सिंग होम से मिल रहा है। सभी रोगों का ईलाज यहां पर होता है यह एक अच्छी बात है।यह अस्पताल नहीं होता तो क्षेत्र की जनता को रायपुर जाना पड़ता और आर्थिक रूप से भार पड़ता। बसना क्षेत्र के सामान्य और गरीब तबके लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। सबसे खास बातें यह है कि डॉ एन के अग्रवाल जी की धर्मपत्नी, दोनों बेटे अमित , अभिषेक, इनकी बहुएं सभी डॉक्टर हैं। पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि अग्रवाल नर्सिंग होम के माध्यम से बसना क्षेत्र की जनता को जो स्वास्थ्य सुविधायें मिल रही है उसके लिए डॉ साहब धन्यवाद के पात्र हैं। गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिए बरगढ़, रायपुर जाना पड़ता था लेकिन अग्रवाल नर्सिंग होम जब से खुला है क्षेत्र की जनता को राहत मिल रही है। डायलिसिस मशीन लग जाने से डायलिसिस कराने वालों का कम खर्च में ईलाज होगा और साथ ही समय की बचत होगी।
बता दें कि अग्रवाल नर्सिंग होम बसना क्षेत्र के लिए बहुत ही चर्चित नाम है। नर्सिंग होम के संचालक डॉ एन के अग्रवाल विगत तीन चार दशकों से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। सभी प्रकार के रोगों का ईलाज इस अस्पताल के माध्यम से हो रहा है। अस्पताल के संचालक डॉ एन के अग्रवाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र की जनता को एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। बसना क्षेत्र की जनता को पहले रायपुर जाना पड़ता था। ईलाज हेतु नंबर लगाने के लिए समय लगता था। यहां इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।कम खर्च में एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जबावदारी है। स्मार्ट कार्ड से नि:शुल्क ईलाज की भी सुविधा है। इस क्षेत्र में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें प्रतिदिन डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। हमारे यहां डायलिसिस मशीन लग जाने से इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच की जा रही है और यह निरंतर जारी रहेगा।
उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बसना, तौकीर दानी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, इश्तियाक खैरानी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, तनवीर सईद पार्षद, रमेश सूर्या एल्डरमेन, रज्जू सरदार प्रकाश जैन,रमेश अग्रवाल, जीतेन्द्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष भाजपा,माधव साव,नवीन साव,भारत सिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति, पत्रकार मुजम्मिल कादरी, रिशीकेशन दास, मनहरण सोनवानी अग्रवाल नर्सिंग होम के सभी डॉक्टर्स, स्टाफ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।