तुमगांव /महासमुंद -विश्व धरोहर सिरपुर बचाने क्षेत्रीय विधायक की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के किसान मजदूर बेहाल हो रहे हैं । विधायक को हराओ सिरपुर महासमुंद बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा, हाईवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह 424 वें दिन शादी ब्याह की व्यस्तता के बाद भी 40 किसान जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया। गांव-गांव से अखन्ड धरना सत्याग्रह के समर्थन में सिरपुर रोड पर स्थित अचानकपुर गांव में किसानों द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,लुकेश्वर सेन,भागवत साहू,खोभा दीवान, अगर सिंह दीवान,हेमसागर पटेल, दिनेश यादव,उदय चंद्राकर,रूपसिंग निषाद,लीलाधर पटेल ने किया।आक्रोश रैली में आसपास के गांव ख़िरसाली,खडाउपार,कछारडीह,अचानकपुर के किसान जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह नुक्कड़ सभा हुआ।सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य आंदोलन कारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि हमारे क्षेत्र की हरियाली खुशहाली को बर्बाद करने के लिए तुले हुए करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट तथा अवैधानिक रूप से निर्माणाधीन उद्योग को निरस्त कराने के लिए हमने ठानी। गैरकानूनी कार्यो को कमीशन खोरी के चलते महासमुंद जिला के स्थानीय विधायक के हाथ रंगे हुए हैं।अंचल के गांव गांव जाकर उनके द्वारा किये गये कार्यों को उजागर करने के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।लुकेश्वर सेन ने कहा कि जब तक करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड को शासन निरस्त नहीं कर देता तब तक कौंवाझर खैरझिटी नेशनल हाईवे में अखन्ड धरना सत्याग्रह जारी रहेगा। साथ ही पूरे अंचल के गांवों में इसी प्रकार से आक्रोश रैली निकालकर किसानों मजदूरों एवं महिलाओं को जागृत करते रहेंगे।उन भ्रष्ट लुटेरा एवं चाटुकारों के षड्यंत्र से सावधान रहना है।उदय चंद्राकर ने कहा कि विश्व धरोहर सिरपुर जीवनदायिनी कोडार के पानी को उद्योग को न देने हमारे क्षेत्र को तबाही से बचाने के लिए उद्योगपति को सहयोग करने वाले विधायक महासमुंद को हराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।भागवत साहू ने कहा कि क्षेत्र की हरियाली खुशहाली को सुरक्षित रखने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। सभा को किसान नेता हेमसागर पटेल,दिनेश यादव,खोभा दीवान,लीलाधर पटेल, अगरसिंह दिवान सहित गांव के प्रमुख लोगों ने भी संबोधित किया। तथा किसान मोर्चा के कल्याणकारी अभियान का समर्थन भी किया।