पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस बौद्ध नगरी सिरपुर में मनाया गया * प्रदेश भर से आये पत्रकारों को मुख्य अतिथि सतीश जग्गी के द्वारा दिया गया कलमवीर सम्मान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 30, 2023

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस बौद्ध नगरी सिरपुर में मनाया गया * प्रदेश भर से आये पत्रकारों को मुख्य अतिथि सतीश जग्गी के द्वारा दिया गया कलमवीर सम्मान

 



 

सिरपुर/महासमुन्द -पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस विश्व धरोहर बौद्ध नगरी सिरपुर में सतीश जग्गी अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने की वहीं विशेष अतिथि अशोक अग्रवाल उद्योगपति मंचासीन रहे।

     कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्थापना दिवस व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सतीश जग्गी ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। पत्रकारों की कलम में वो ताकत है कि सरकार को गिरा सकते हैं और बना सकते हैं। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ कम समय में भी काम कर एक अच्छे मुकाम पर है वह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। भारी संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पत्रकार साथी उपस्थित हुए हैं । उपस्थित सभी पत्रकारों को स्थापना दिवस पर बधाई देता हूं। पत्रकार साथियों को जहां पर भी मेरे सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी,मै हमेशा खड़ा रहूंगा। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने कहा कि पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। एक सबके लिए,सब एक के लिए हमारा मूलमंत्र है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने का पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ सादर धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं देता है।

    समारोह को प्रदेश संरक्षक आर बी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब दीवान, प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश नामदेव राजनांदगांव, गिरीश जोशी कोण्डागांव, आनंद राम साहू पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष महासमुंद, हनुमान नायक जिलाध्यक्ष दुर्ग, लक्ष्मीनारायण लहरे सारंगढ़ , विष्णु कुमार सोनी,शमशाद बानो राजनांदगांव आदि ने संबोधित किया। 

    मुख्य अतिथि सतीश जग्गी का उपस्थित सभी पत्रकारों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार आनंद राम साहू महासमुंद, विष्णु महानंद बागबाहरा सहित उपस्थित सभी पत्रकारों को कलमवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के उभरते हुए गीतकार पुरूषोत्तम चौहान का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

     समारोह के पूर्व कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने मनोज शंकर गोयल को प्रदेश सलाहकार, गिरीश जोशी कोण्डागांव को प्रदेश संगठन सचिव, ऋषिकेशन दास बसना को प्रदेश सह सचिव, दिनेश नामदेव राजनांदगांव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लक्ष्मीनारायण लहरे सारंगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , सीमा शुक्ला को रायपुर संभागीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन मयंक गुप्ता जिला महासचिव महासमुंद ने किया।

     सम्मान समारोह मे उत्तर कुमार कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, दशरथ साहू जिला महासचिव सारंगढ़ बिलाईगढ, कमलेश चौहान संस्थापक सदस्य, विद्या कामडे़,सोमप्रभा सेमयुल राजनांदगांव, तमिल टंडन,अरूण चंचल, मधुमिता नियाल दुर्ग, इमरान पारख कोण्डागांव , श्याम कुमार पटेल कोसीर सारंगढ़,संजय यादव, सुमित अग्रवाल,मानसाय साहू,वेद प्रकाश विश्वकर्मा बिलाईगढ,जीवन ध्रुव महासमुन्द, मनोज बेहरा बसना,खिलावन चक्रधारी, लोकेश चन्द्राकर,नानू सलूजा बागबाहरा सोनाखान बलौदाबाजार के अलावा विभिन्न ज़िले से पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer