बसना -राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा बसना विधानसभा के सभी गांवों में हनुमान चालीसा केंद्र बनाने एवं हिन्दूओ को संगठित करने का लक्ष्य लेकर आज मंगलवार को 12 स्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसमें बसना नगर सहित चिमरकेल,ठाकुरपाली,बरोली, पिपलीपाली ,पिरदा, जगदीश पुर,भंवरपुर में चालीसा का पाठ किया गया। सभी गांवों में हनुमान चालीसा का पाठ हो यह लक्ष्य को लेकर आगामी 2 माह में 150 हनुमान चालीसा केंद्र बनाने एवं गांव में हो रहे धर्मान्तरण ,गौ तस्करी रोकने हेतु हिन्दुओ के घरों तक राष्ट्रीय बजरंग दल जायेगा।