*नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023 हुआ संपन्न डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया गया समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह * स्वर्णा , गरिमा दिवाकर की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 11, 2023

*नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023 हुआ संपन्न डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया गया समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह * स्वर्णा , गरिमा दिवाकर की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया







पिथौरा-नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया गया। जिसमें 15 अप्रैल शनिवार से 03 मई मंगलवार तक सिंघनपुर स्थित खेल मैदान एवं रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 07 मई सोमवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान आयोजित किया गया। जिसका समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मोत्सव के रूप में पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में मनाया गया।


 * प्रतियोगिता के सभी  विजेताओं को ट्राफी व पुरुस्कार राशि तथा आफिशियल एवं एंपायरों का किया सम्मान 


नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस युवा खेल महोत्सव में ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बसना विधानसभा क्षेत्र के 57 टीमों ने हिस्सा लिया। वही वालीबॉल में 16 टीम एवं कबड्डी (पुरुष ) में 64 टीम व कबड्डी (महिला) मे 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीमों में प्रथम विजेता सावित्रीपुर टीम को 21000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता पिरदा टीम को 15000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता लाखागढ को 11000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता गढपटनी को 7000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया। 

वही प्रतियोगिता के बेस्ट बालर डेविड (सावित्रीपुर टीम), बेस्ट बेट्समैन पिंटू प्रधान ( पिरदा टीम), बेस्ट विकेटकीपर विकास डडसेना ( पिथौरा टीम), बेस्ट फील्डर नवीन (लाखागढ टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ गुरुदेव को सम्मानित किया गया। बात करें वालीबॉल प्रतियोगिता की तो प्रथम विजेता किशनपुर टीम को 21000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता सराईपतेरा टीम को 15000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता खटखटी को 11000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता रामपुर को 7000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर ब्रजेश प्रधान (किशनपुर टीम), बेस्ट आलराउंडर भवानीचरण सामल (सरायपतेरा टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ कृष्ण साहू ( किशनपुर टीम) को सम्मानित किया गया। तथा कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम विजेता रैताल टीम को 31000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता जम्हर टीम को 21000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता महासमुंद टीम को 15000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता बसना टीम को 11000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर प्रीति बरिहा (जम्हर टीम), बेस्ट डिफेंडर डिगेश्वरी ध्रुव ( रैताल टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ प्रीति सबर (रैताल टीम) एवं कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता गिधली टीम को 31000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता पलसापाली टीम को 21000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता पेंड्रावन टीम को 15000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता बरिहापाली टीम को 11000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर छोटु ( पलसापाली टीम), बेस्ट डिफेंडर पिंटू ( गिधली टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ मनीष ( गिधली टीम) को साथ ही साथ कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के क्वाटर फायनलिस्ट गुढीयारी टीम, पोटापारा टीम, सलडीह टीम व पिथौरा टीम को सम्मानित किया गया।


* कर्मा पार्टी, रावत नाचा,कीर्तन पार्टी, ढोल नगाड़ा के साथ निकाली गई नगर में जुलूस



सर्वप्रथम बसना विधानसभा क्षेत्र के कर्मा पार्टी, रावत नाचा,कीर्तन पार्टी, ढोल नगाड़ा   व अपार जनसैलाब के साथ जुलूस निकाल कर आतिशबाजी करते डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा पिथौरा नगर भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल शहीद भगत सिंह खेल मैदान पहुँच कर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समलेश्वरी मंदिर समिति, गायत्री मंदिर समिति, रवि अग्रवाल परिवार, गजानंद सत्यनारायण अग्रवाल परिवार, मुक्ति धाम सेवा समिति, विक्की सलुजा परिवार, टैक्सी युनियन समिति, सन्नी रोहिल्ला परिवार, मंदिर चौक, जतिन ठक्कर परिवार एवं गोविन्द शर्मा परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया।


* डॉ.सम्पत अग्रवाल ने केक काटकर क्षेत्रवासियों के साथ मनाया जन्मदिन, लोगों ने फूल माला से किया भव्य स्वागत


नगर भ्रमण के पश्चात भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल क्षेत्रवासियों से मिलते हुए मंच पर पहुँचे तो समस्त क्षेत्रवासियों ने काफी उत्साहित होकर बड़ी माला से भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने केक काटकर क्षेत्रवासियों के साथ अपना जन्मदिवस मनाये। समस्त क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल को बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का जन्मदिवस मनाने एवं पुरुस्कार वितरण व खिलाड़ी, कोच, एम्पायर, आफिशियल टीम का सम्मान करने बाद छत्तीसगढ़ लोक गायिका गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर की प्रस्तुति में रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

        इस अवसर पर जशपुर राजपरिवार के राजा श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जुदेव, जया सिंह जुदेव, बसना विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री गगन सिंह,सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, 

 पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, अजय अग्रवाल मनोज अग्रवाल, गुणीनिधी मिश्रा, बजरंग अग्रवाल, राजेश शर्मा, नरेश देवांगन, जयनारायण अग्रवाल, त्रिलोक अजमानी, संजय गोयल, यशवंत छाबड़ा, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल,अमित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, क्षेत्र खेल एवं सांस्कृतिक विभाग ध्रुव मलिक, कबड्डी राष्ट्रीय एम्पायर हेमंत बारीक, मुकेश साहू, केशव सेठ, कमल साहू, वरुण बाघ, रिकाश प्रधान, प्रेमचंद भोई, प्रमित साहू, सतीश प्रधान, राजेश साहू, जगदीश सामल, वेणुधर साहू, शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा, निर्मलदास,  विक्की सलुजा, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती, सन्नी रोहिल्ला,संतोष मांझी, उत्तर पटेल, सोनू छाबड़ा, वीरेंद्र प्रधान, संतलाल नायक, कमल ध्वज पटेल, चमरा स्वर्णकार, उपेन्द्र साव, चमन सेन, कन्हैया प्रधान, बालमुकुंद साहू, किरण पटेल, महेन्द्र प्रधान, मुकेश प्रधान, भोज कुमार साव, सोहन पटेल, शिशुपाल प्रधान, ललित साहू, विजय चौधरी, मोहित पटेल, अजय प्रधान, ब्रजेन्द्र प्रधान ,भाजपा कार्यकर्ता, नीलांचल सेवा समिति सदस्य के अलावा हजारों की संख्या में सम्माननीय जन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer