बसना.मातृ दिवस के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बसना एवं उन्नति शाखा बसना द्वारा समाज की वृद्ध माताओं का तिलक लगाकर, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान भेंट प्रदान कर स्थानीय अग्रसेन भवन बसना में सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर दोनों शाखाओं को आशिर्वाद प्रदान करने समाज की हमारी सम्माननीय माताओं में श्रीमति केशर अग्रवाल जी , श्रीमति विमला अग्रवाल जी , श्रीमति प्रेमलता अग्रवाल जी , श्रीमति शांति देवी अग्रवाल जी , श्रीमति पुष्पा अग्रवाल जी , श्रीमति दुर्गी अग्रवाल जी , श्रीमति सावित्री अग्रवाल जी , श्रीमति शांति अग्रवाल जी , श्रीमति कांता अग्रवाल जी एवं श्रीमति फूलवती अग्रवाल जी ने उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच बसना के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल , वरिष्ठ सदस्य राजकुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य साँवर अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी शंकर अग्रवाल एवं
उन्नति शाखा बसना से अध्यक्ष श्रीमति विनीता अग्रवाल, सचिव शालिनी अग्रवाल, संगीता मित्तल, पिंकी अग्रवाल, रीना अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रैना अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.