बिलाईगढ़ विधानसभा की सेवा को तैयार सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे....राजनीति में आकर किसान के हित में काम करने की जताई इच्छा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 18, 2023

बिलाईगढ़ विधानसभा की सेवा को तैयार सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे....राजनीति में आकर किसान के हित में काम करने की जताई इच्छा

Journalist हेमंत पटेल 

बिलाईगढ़। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हर तरफ चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। बिलाईगढ़ विधानसभा से लेकर समूचे प्रदेश में तैयारी चल रही है। दावेदार मैदान में आने को आतुर है,कृषि विभाग के कर्मचारियों ने दावेदारी देने के लिए राजनीतिक स्तर पर पहल की है।कृषि विभाग,और सामाजिक, क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले कांग्रेस पार्टी से वरिष्ठ चेहरा सेवानिवृत्त राज महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे ने आगे कहा कृषि विभाग के कर्मचारी अधिकारी होने के नाते गांव में सतत संपर्क किसानों ,महिला समूह, किसान मित्र, आंगनबाड़ी के कर्मियों, मितानिन, समूह रोजगार सहायक सचिव,गौठान संचालक समितियां, सहकारी समिति के कर्मचारी, बिहान समूह की बहनों, आदि से जीवित रूप से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा छत्तीसगढ सासन की धान खरीदी कार्य गोठान कार्य धान बोनस,भूमि हीन, कृषि मजदूर न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता, आदि के शासकीय सेवा प्रतिनिधि रहे है 38 वर्ष विधानसभा बिलाईगढ़ के गांवों में काम करते रहना इनकी सबसे बड़ी पहचान है राष्ट्र के प्रति समर्पण के साथ कृषि विभाग के कर्मचारी का मान सम्मान भी निरंतर करते आ रहे हैं इससे सुनहरे छत्तीसगढ़ प्रदेश और उज्जवल भारत की कल्पना की जा सकती है इस विशेष बातचीत में कृषि विभाग,और सामाजिक, क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले कांग्रेस पार्टी से वरिष्ठ चेहरा सेवानिवृत्त राजमहंत कुमार घृत लहरे ने बताया कि राजनीति में धर्म होना चाहिए लेकिन धर्म में राजनीति का प्रवेश नहीं होना चाहिए अन्यथा मानव कल्याण के लिए संकट की स्थिति खड़ी हो सकती है कृषि विभाग से जुड़कर कार्य करने वाले इस वरिष्ठ नेता को पसंद करने वालो का कहना हैं कि राजनीति में समाज की ओर से वरिष्ठ चेहरे को अवसर मिले ताकि आने वाले वक्त में राजनीति में वरिष्ठ नेतृत्व के हाथों में बागडोर दी जाए और सुनहरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सके

Post Bottom Ad

ad inner footer