रायपुर - छत्तीसगढ़ शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
बता दें कि शिवसेना प्रदेश कोर कमेटी की बैठक धनंजय सिंह परिहार प्रदेश प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिवसेना ने वचननामा जारी करते हुए बताया कि किसानों को फसल का समर्थन मूल्य 3500 रूपये और बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा। रोजगार प्राप्त नहीं होते तक शिवसेना के द्वारा बेरोजगारी भत्ता बतौर मानदेय 5000 रूपये दी जायेगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, कार्यकारिणी प्रमुख मधुकर पाण्डेय, संतोष शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर,रेशम जांगड़े प्रदेश महासचिव ने पहली सूची मे 20 प्रत्याशियों की घोषणा और वचननामा जारी किया है। शिवसेना ने अहिवारा से अमरदास नौरंगे, राजनांदगांव से माखन यादव, पंडरिया से नरेन्द्र तिवारी, डोंगरगांव से सुमित बंजारे, बिन्द्रानवागढ़ से धरम कंवर,राजिम से वेस राठौड़,डोंगरगढ़ से नितिन कुमार भांडेकर,बेलतरा बाबा पवार, कसडोल कृष्ण कुमार यदु,बलौदाबाजार इन्द्रजीत साहू, रायपुर पश्चिम से हिमांशु शर्मा, रायपुर उत्तर से संजय नाग, धरसीवां से अशोक लहरे, कोंडागांव से घनश्याम मरकाम, जैजैपुर से प्रेमशंकर महिलाने, जगदलपुर से देवनाथ कश्यप, अंबिकापुर से आर के शुक्ला, अकलतरा से उमेश्वरी कश्यप, खल्लारी से रमेश डहरिया और बसना से दिनेश सेठ को प्रत्याशी घोषित किया है।
वचननामा में प्रदेश के समस्त बेरोजगारों को स्थानीय प्रत्येक औद्योगिक ईकाईयों में 70% तक रोजगार दिलायेंगे।हमर कन्या योजना लागू करेंगे जिसमें बेटी पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई, शादी ब्याह तक सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी शिवसेना उठायेगी। स्थानीय निकाय के द्वारा समय-समय पर बढ़ाये जाने वाले टैक्स को कम करेगी। छत्तीसगढ़िया बच्चों के विकास के लिये कक्षा पहली से अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य करेगी। वनों को संरक्षित रखते हुए वन प्रतिशत को 50% से ऊपर करना। बेरोजगारों को 5000 रूपये की मानदेय दिया जायेगा। बूढ़ादेव मंदिरों का पुनर्रूध्दार, समस्त सनातनी मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रतिबद्ध, किसानों को फसल का समर्थन मूल्य 3500 रूपये दिया जायेगा। बुजुर्ग, विधवा, निराश्रित पेंशन की राशि 5000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आई टी आई सेंटर खोला जायेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए घर बैठे रोजगार दिलाई जाएगी जिससे आमदनी 5000 रूपये से हो और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।