Journalist@हेमंत पटेल
बहुचर्चित विधान सभा सीट बिलाईगढ अ जा सुरक्षित के लिये कांग्रेस पार्टी से टिकिट हेतु लम्बी कतारों में से एक नाम अधिवक्ता जागेसर लहरे ग्राम पंचायत टिहली पाली निवासी का नाम दिनों दिन जन मानस के जुबां पर बसता जा रहा है क्योंकि वह इसी अंचल के गांवों से अधिवक्ता जागेसर भटगांव अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद का दियित्व निभाए है और अपने कर्तब्यों का निर्वहन पिछले कई वर्ष गांव गलियों में रहते अदालत से जुड़े कार्यों एवम राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का काम करते हुये एक विशेष पहचान बनाऐ हुयें हैं,सादा जीवन उच्चविचार के धनी एक कुशल सामाजिक चिंतक के रुप में जाने जाने वाले बयक्ति हैं। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के तैयारी को देखते हुए गांव ग्राम जाकर जनसंपर्क करना सुरु कर दिए हैं बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 के अंतर्गत ग्राम राजादेवरी के बाजार में लोगों से मिल कर कांग्रेस शाशन के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता से सौजन्य मुलाकात कर बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत राजादेवरी में राजनीति चर्चा की गई