भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा -पूर्व विधायक स्व. भीमाराम मंडावी के गृह ग्राम मे दोनों पुल वर्षो से टूटा है ,शासन प्रशासन ग्रामीणों की सुध नहीं ले रही है।एक ओर जिला प्रशासन प्रत्येक गांव को विकास से जोड़ने का दावा करता है वहीं दूसरी और दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम पंचायत गदापाल जहां पर वर्ष 2000 के दरमायन बने हुए पुल वर्षो से टूटे हुए हैं इन्हीं पुलो को पार कर तो यलंका ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत लखापाल , गाटम जाया जाता है एवं दूसरेl पुल से पटेलपारा, दे उर पारा, मीसों पारा, सुरनार,धनिकर्का जानें का मार्ग है मार्ग है बारिश के दिनों में ग्रामीण जनों को राशन , स्कूली बच्चों,स्वास्थ्य हेतु अस्पताल, रोज मर्रा की कार्य सबसे ज्यादा दिक्कत डिलीवरी वाहन का नहीं पहुंच पाना होता है जिससे गर्भवती महिलाओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सरपंच बोमडा राम मंडावी ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया है फिर भी ग्राम पंचायत की मांग पूरी नहीं होती है। 4 वर्षों से आवेदन दे देकर हम पंचायत प्रतिनिधि परेशान हैं। विधायक द्वारा विधायक द्वारा इस पंचायत की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आगामी चुनाव में ग्रामीणों द्वारा का बहिष्कार करने की बात सामने आ रही है देखते हैं की जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक महोदया द्वारा कब तक इस ग्राम पंचायत की सुध ली जाती है।