जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर। दंतेवाड़ा -दंतेवाडा जिले के सबसे व्यस्ततम बैंक चौक में आज तक आम जनता के लिए कोई भी सुलभ शौचालय नहीं है जिले के सबसे व्यस्ततम इस चौक पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं कंप्यूटर सेंटर और स्कूल एवं व्यापारिक दुकान है जहां पर जिले भर के लोग रोजाना हजारों की संख्या में आना जाना रहता है, परन्तु इस चौक पर नगर पालिका द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सुलभ शौचालय निर्माण कार्य किया गया था। जिसका उद्घाटन के पूर्व ही सुलभ शौचालय जर्जर हो गया, निर्माण कार्य कि गुणवत्ता ही इतनी खराब थी कि उद्घाटन के पूर्व ही दीवार जगह जगह से फटने लगी और कुछ दिन बाद सामने का सज्जा ही गिर गया। नगर पालिका द्वारा कमीशन खोरी के चलते आम जनता बुनियादी सुविधाएं के लिए तरस रहा है। नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया का पक्ष जानने हेतु सम्पर्क किया गया परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस ओर कब तक ध्यान देती है।
Post Top Ad
Tuesday, September 19, 2023
Home
Unlabelled
आम जनता की सुलभ हेतु नहीं है सुलभ शौचालय
आम जनता की सुलभ हेतु नहीं है सुलभ शौचालय
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)