इनके पीछे कृषि विभाग से जुड़ा एक बड़ा जनसमर्थन है..
Journalist हेमंत पटेल
बिलाईगढ़ में कांग्रेस की नईय्या पार करा सकते है सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने टिकट के लिये दावेदारी करते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस इस बार के चुनाव में बागी और पुराने चेहरों को छोड़कर गांव-गांव व शहर के हर गली-मोहल्लों के बड़े बुजुर्गो व युवाओं में लोकप्रिय व चर्चित नये चेहरे पर दाव खेल सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार के चुनाव में बिलाईगढ विधानसभा से सेवानिवृत्त कृषि विभाग के अधिकारी राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे वरिष्ट नेता व समाजसेवी सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे का टिकट फायनल होते नजर आ रही है कृषि विभाग के कर्मचारियों की संख्या लाखों में है, लिहाज़ा पूर्व में कांग्रेस ने बतौर विपक्ष रहते हुए मौके को भरपूर निभाया और पूर्व में शिव डहरिया का टिकट काटते हुए एक आम शिक्षाकर्मी को अपना प्रत्याशी बनाते हुए बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा, था उसी प्रकार इस बार सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे मौका देगी
कांग्रेस के प्रत्याशी सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे एक आस लगाई जा सकती है। पेशे से कृषि विभाग के अधिकारी रह चुके हैं साथ ही कृषि विभाग से जुड़े हुए हैं तो बतौर किसान के दुख सुख को समझना इसने बहेतर किनको पता होगा वही कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी बंधुओ को लीड कर रहे है इनके पीछे कृषि विभाग से जुड़े एक बड़ा जन समर्थन है ऐसे में कांग्रेस के लिए साफ सुथरे और निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देने की आवश्यकता है जिसमे सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे का नाम सटीक बैठता है जो पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के संगठन में रहकर पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करते आ रहे है तथा सामाजिक क्षेत्र में भी इनकी बेहद अच्छी पकड़ है वही सामाजिक क्षेत्र में कार्य कुशलता की बात करे तो इनका सामना कोई नही कर सकता लिहाजा कृषि विभाग से सेवानिवृत्त राज़ महंत पुलस्त्य कुमार घृत लहरे ही बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस के बेहतर विकल्प हो सकते है