प्रदेश की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में बायस्थ - भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जलान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 20, 2023

प्रदेश की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में बायस्थ - भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जलान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अधयक्ष सुभाष जलान ने प्रेस वार्ता ली इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिय जिला भाजपा प्रवक्ता मयूरेश केसरवानी ,मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवल मौजुद रहे भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार भ्रटाचार में व्यस्त है कांग्रेस सरकार अपने वादा कि भूल गई। कभी थे ही नहीं जन घोषणा पत्र के 316 वादे पूरा करने के इरादे ।ना पूरा कर्ज माफ़ किया, ना सिंचाई क्षमता दोगुनी की,लाखों किसानों का पंजीयन होने के बावजूद भी सरकार को सत्यापित कर नहीं भेजा गया, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रहें।जो पैसे प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए उपयोग होने थे उसे कर गवन कर गयी कांग्रेस सरकार।ना केवल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चल रही चरण पादुका और साड़ी वितरण की योजनाओं को रोक दिया, बल्कि तेंदूपत्ता संग्रहण के दिन भी कम कर दिए और 4 साल बोनस नहीं दिया, जिसका दुष्प्रभाव वर्ष 2017 से 2021 के बीच कुल मानक बोटा संग्रहण में आई 4 लाख की गिरावट में झलकता है रोक के 16 लाख पीली ठगेश सरकार ने छत पीएम आवास गरीबों के सर से छीन धर्मातरण विरोधी विधेयक जैसे धर्मांतरण के खिलाफ उठे हर कदम को कांग्रेस ने रोकने का भरपूर प्रयास किया।इस तरह ठगेश ने धर्मांतरण करा कर खतरे में डाल दी है


 आदिवासी संस्कृति पूर्ण शराबबंदी का वादा तोड़, घर-घर शराब पहुंचाई और कमीशनखोटी कर र 2,161 करोड़ से अधिक का किया घोटाला पीडीएस में किये 600 करोड़ गबन । कैग की रिपोर्ट में पुष्टि, गरीब के से छीना निवाला और प्रधानमंत्री वाटा भेजे गए चावल में कर दिया ₹ 5,000 करोड़ का घोटाला सरकारी नौकरी नीलाम कर, कटोड़ों भ्रष्टाचार किया और योग्य युवा उम्मीदवारों को किया निराश। आयोग के चेयरमैन टामन सोनवानी के बेटे समेत अनेक कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार इसमें चयनित हुए हैं अपने संरक्षण में प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे को बढ़ावा दिया, जनता के लगभग 5,000 करोड़ ठगे और 50 लाख परिवारों का भविष्य अंधकारमय कर दिया कोयला कारोबार में ह 25 प्रति टन की उगाही कर कुल ₹ 2,000 करोड़ का घोटाला किया। वन विभाग के 33 टैंडर में अनियमितता कर, की र 4,000 करोड़ की लूट गोठान और गोबर सिर्फ कागज़ों पर दिखा, सरकार ने गबन किये लगभग ₹ 1,300 करोड़।आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार ने आदिवासियों को छला और घटिया दर्जे का गुड़ और चना वितरण कर घोटाला किया।खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास करने की जगह ठगेश सरकार ने उसमें भी अपनी कमाई की। तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वीकारा अपने ही क्षेत्र में 7 करोड़ का डीएमएफ घोटाला भूपेश सरकार चला रही है तबादले का उद्योग मलाईदार पोस्टिंग के लिए लग रही हैं करोड़ों की बोलियां शिक्षक पदों की भर्ती, ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार कर कांग्रेस नेताओं ने लगभग 20,000 शिक्षकों से कटोड़ों वसूले चावल वितरण में ₹ 500 करोड़ से अधिक का घोटाला कट कांग्रेस ने बच्चों के मुंह से छीना निवाला बच्चों की शिक्षा सामग्री हड़प कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जेबें भरी निजी कंपनी के के लिए शिक्षकों को जबरन किलोल पत्रिका का आजीवन सदस्य बनवा उनसे कटोड़ों लूटने का काम किया आंगनवाड़ी में हर कार्यरत महिला के लिए केंद्र की तरफ से साड़ी के लिए आए ₹ 1,000 भी कांग्रेस खा गई कांग्रेस ने कोटोना काल में सेस लगाया और उसके उद्देश्य अनुसार उपयोग करने के बजाए भ्रष्टाचार कर के अपनी तिजोरी भरी किसानों से पैसे हड़पने के लिए देर से दिया बारदाना : खरीदी का आदेश प्रदेश में लगा नाटा “खाय बर होटा नई ए… भूपेश कटा बोटा नड़ ए माफिया और अपराधियों को दी खुली छूट। दुष्कर्म के O 5,909 से अधिक मामलों को नज़रअंदाज़ कर कांग्रेस ने शांति के टापू को बनाया अपराध का गढ़ राजनीतिक लाभ के लिए किये अपराध, दी अपराधियों को खुली छूटा लाखों करोड़ों के घोटालों को छुपाने के लिए लोकपाल लागू करने के वादे से मुकर गई ठगेश की सरकार घोटालेबाज़ों की इस सरकार ने अपने


 कुकर्मों पर पर्दा – डालने के लिए दूसरों पर बेबुनियाद आटोप लगाकर जनता को केवल गुमराह किया। खुद कांग्रेस के मंत्रियों और ने भ्रष्टाचार की बात मानी।मितान क्लब के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को, बिना ग्राम सभा की सहमति के सदस्य बनाकर प्रदेश के 132 कटोड़ से उनकी जेबें भरी ₹ 2,500 हर माह बेटोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने 10 लाख युवाओं को जानबूझकर कड़े नियम बना, प्रति युवा ₹ 1.5 लाख के हिसाब से, 5 सालो में लगभग 15,000 करोड़ के लाभ से वंचित रखा आउटसोर्सिंग को जड़ से खत्म करने का वादा करने वाली सरकार ने हर विभाग में ऐसी आउटसोर्सिंग कि मंत्री भी नकार ना पाए 95 चपरासी पदों पर 2.25 लाख युवाओं के आवेदन आने वाले राज्य में पढ़े-लिखे युवाओं की भर्ती बंद कर उन्हें शराब बेचने और गोबर बीनने को मजबूर किया।समाज को दिया आरक्षण का झांसा । अपने करीबियों द्वारा विरोध का कर, आरक्षण विरोधी को दिया इनाम ।267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले कर्मचारियों का संरक्षण कर अनुसूचित जाति / जनजाति के युवाओं को नग्न प्रदर्शन करने को मजबूर।छत्तीसगढ़ को बना दिया नशे का गढ़ |कांग्रेस में वन अधिकार पट्टा वितरण के वार्षिक औसत में आई 26,466 की गिरावट।भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस ने जनता के पैसे चिटफंड कंपनी में फंसाए । सरकार कार्यवाही करने के नाम पर बंदरबांट कर रही है और हज़ारों कटोड़ की राशि अभी भी फंसी है। भूमि का 4 गुना मुआवजा देने का वादा तोड़ा, किसानों को न्यायालय और आंदोलन के भरोसे छोड़ा । हम सरकार ने राज्य की बेशकीमती जमीन वक्फ़ बोर्ड जैसे संगठनों को कौड़ियों के भाव नीलाम कर दी ।बेटियों को मुफ्त शिक्षा का दिखाया झूठा सपना, पुटानी लैपटॉप और टैबलेट वितरण की सफल योजनाओं को रक्त, हज़ारों से अधिक शिक्षा सम्बंधित पदों को रिक्त रखकर बच्चों को शिक्षा से वंचित रखा।प्रदेश में नक्सलियों को ना सिर्फ बढ़ावा दिया, बल्कि उनका इस्तेमाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई।राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन ओर के टी एस तुलसी जैसे बाहरी लोगों को बनाया छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद, किया छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का अपमान ।भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में घूम-घूम कर मुख्यमंत्री ने ₹ 1.28 लाख करोड़ के झूठे वादे किये और अधिकतर बिजली हाफ करने का किया था वादा पर असल मे कांग्रेस ने वीसीए शुल्क बढ़ाकर बिजली का बिल किया दोगुना । बिजली सरप्लस राज्य में किया अँधेरा ।संपत्ति कर आधा करने का वादा तोड़, कच्चे घरों से भी वसूला कर 200 फूड पार्क का वादा था, 1 भी नहीं बना सकी कांग्रेस ।हर घर शुद्ध जल देने का वादा किया, लेकिन लगभग आधे घरों में आज तक शुद्ध पेय जल नहीं पहुंचा ‘फर्जी एमओयू किये और ₹ 94,000 करोड़ के निवेश का सपना दिखाया पर उसका 1% भी निवेश नहीं ला पाई ठगेश की सरकार |कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा तोड़, 145 से अधिक, कर्मचारी संगठनों को हड़ताल पर जाने को मजबूर किया।कांग्रेस कुशासन में प्रदेश का कुल कर्ज़ बढ़ाकर हट 1 छत्तीसगढ़िया को ₹ 27,284 का कर्ज़दार बनाने का काम किया।झूठे व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार पर खर्च दिये प्रदेश की जनता के ₹ 600 करोड़।ठप हुई राज्य की शिक्षा व्यवस्था, प्रदेश में एक लाख से अधिक शिक्षकों के पद खाली, बच्चे विरोध प्रदर्शन और सीएम निवास घेराव करने को मजबूर।मुफ्त सार्वजनिक परिवहन का वादा तोड़ा, छात्र-छात्राओं को अधर में छोड़ा। कई बार घोषणा की पर कभी क्रियान्वयन नहीं किया।वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति और नियमितीकरण का वादा तोड़ हजारों शिक्षकों को छला।अपने भ्रष्टाचार के खेल में व्यस्त कांग्रेस सरकार, प्रदेश के असल खिलाड़ियों से किये वादे भूल गई और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी आज नौकरी के लिए तरस रहे हैं।इस निर्दयी सरकार के शासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हुई 39,267 गोदें सूनी ।राज्य की में 7,000 से अधिक रिक्त पद न भरकर बच्चों की सेहत से किया खिलवाड़।22,000 समूह की महिलाओं से उनकी रोज़ी-रोटी, उनका काम, छीन कर प्राइवेट कंपनी को दे दिया। कर्ज़ माफ करने का किया था वादा पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी मिली तो सिर्फ निराशा |राज्य में निरंकुश हो रही बच्चों की तस्करी। 1 लाख बच्चियां हुई गायब, सरकार को कुछ पता नहीं।अनुकंपा नियुक्ति पर वादा कर मुकरी कांग्रेस, अपनी आवाज़ इस गूंगी सरकार तक पहुंचाने के लिए महिलाओं को मुंडवाने पड़ रहे अपने सर के बाल।बड़े-बुजुर्गो और विधवाओं को किया हताश | पेंशन रोकी और बढ़ने दिए बुजुगों और महिलाओं के खिलाफ अपराध।दिव्यांगजनों को छला, की वादाखिलाफी, नहीं नियुक्त किये स्थानीय निकायों में दिव्यांग प्रतिनिधि |कांग्रेस ने पुलिस कल्याण कोष को अनुदान प्रदान करने के नाम पर पुलिस कर्मियों को छला और अपनी वाजिब मांगें उठाने के लिए खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने पर मजबूर किया।कांग्रेस कुशासन में भारत के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले कोरवा आदिवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से मृत्यु का दर बढ़ा है।कांग्रेस सरकार के संरक्षण में समूचे प्रदेश में माफियाओं O ने पिछले 4 सालों में पचासों बाघ, तेंदुए, हाथी और बाकी जानवरों के शिकार किये और अवैध पैसे कमाए।राज्य में मानव – हाथी संघर्ष के 1 लाख से अधिक 1 मामले, 11,659 घर हुए क्षतिग्रस्त, 200 से अधिक लोगों की हुई मृत्यु, हुआ क्या? न योजना बनी, न संघर्ष थमा।बढ़ते प्रदुषण से 2,55,45,000 लोग जहरीली सांस लेने को मजबूर, फिर भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई • कार्य योजना नहीं।कैग की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 93% सड़कें के तय मापदंड से बदतर पाई गई। इसी तरह 1 छत्तीसगढ़ में 2021 के बाद से लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी गई, इसी साल के पहले पांच महीनों में हुई 2,707 मौतें।54.93% से घटकर 6.76% हो गया सड़कों और पुलों पर खर्ची कांग्रेस शासन में नहीं बन पाए कोई नए उच्च शिक्षण संस्थान |पत्रकारों को डरा-धमका और मारपीट कट के अधिकार का दमन कर रही है कांग्रेस ।

Post Bottom Ad

ad inner footer