दंतेवाड़ा -कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न एजेंडा अनुसार बिंदुवार किया गया चर्चा। जीवनदीप समिति की बैठक में जिले के अनेक स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्वि, भौतिक संसाधनों की उपलब्धता एवं सुधार तथा आवश्यक मानव संसाधनों की व्यवस्थाओं आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक की गयी चर्चा। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की दैनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिसमें टॉयलेट, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को सर्वप्रथम प्राथमिकता देने की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के मूलभूत आवश्यकताओं के लिए अधिक से अधिक कार्ड ब्लॉकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीईओ कुमार बिश्वरंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाख, सिविल सर्जन डॉ कपिलदेव कश्यप, डॉक्टर देश दीपक एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।