भुनेश्वर ठाकुर - दंतेवाड़ा - छत्तीसगढ़ शासन एक ओर सभी गांव को आवागमन से जोड़ने की बात करती है , वहीं दूसरी और जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर बालुद ग्राम पंचायत के मंझार पारा, टागरा पदर, बालपेट मार्ग पर स्थित पुल कि हालत दयनीय है। इस मार्ग से रोजाना ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, शिक्षक एवम अन्य लोगों का आना जाना रहता है, पुल की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इसी मार्ग पर ग्राम पंचायत के सरपंच का घर भी पड़ता है फिर भी जिला प्रशासन के द्वारा इस पुल का हमारा मार्ग मरम्मत या नए पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है शायद प्रशासन कोई तो बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।