सरसीवां थाना प्रभारी टीकाराम खटकर की ताबड़तोड़ कार्यवाही...आज फिर 02 प्रकरणों में करीब 120 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर… - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 13, 2023

सरसीवां थाना प्रभारी टीकाराम खटकर की ताबड़तोड़ कार्यवाही...आज फिर 02 प्रकरणों में करीब 120 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर…




सारंगढ़: वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुआ था। श्री मनीष कुंवर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के नेतृत्व में दिनांक 13.10.2023 को थाना सरसीवा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम तिलाई पाली के रामाश्रय सोनी पिता स्वर्गीय सनी राम सोनी उम्र 35 वर्ष के कब्जे से उसके खेत बोरवाड़ी से एक नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम के अंदर रखें दो सफेद प्लास्टिक पॉलिथीन में करीब 50-50 लीटर भरा कच्ची महुआ शराब कुल मात्र 100 लीटर कीमती₹20000 अवैध शराब बनाने का औजार बर्तन, एवं ग्राम सेन्दुरस (गौराडीपा) के सुखीराम पंकज पिता गणेशाराम पंकज उम्र 32 वर्ष के कब्जे से दो प्लास्टिक जरकिन में भरा करीब 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹4000 जुमला मात्रा 120 लीटर जप्त कर पृथक पृथक दोनों आरोपी के विरुद्ध 34 दो आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद कर दिनांक 13.10. 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक फागू लाल निराला, सोनसाय यादव आरक्षक कुंज बिहारी निराला, कमल किशोर साहू, वीरेंद्र ठाकुर, मुनी अनंत, मंगलू बंजारे एवं अन्य थाने स्टॉप का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer