बिलाईगढ़ कांग्रेस से दावेदारो की लिस्ट वैसे तो बहुत लम्बी है पर एक नाम वरिष्ठ नेतृत्व अधिवक्ता जगेसर लहरे का आता है जो केवल बिलाईगढ़ विधान सभा में ही नहीं अपितु राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली में भी राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर लगातार सक्रिय हैं।तमाम दावेदारों में जगेसर लहरे एक ऐसा नाम है जिसे जनता की आत्मीय स्वीकृति है यह नाम जनता के बीच से निकल कर सामने आ रहा है जगेसर लहरे कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाने और अपने कर्तब्यों का भली-भांति निर्वहन करने में अन्य नेताओं से बहुत आगे माने जाते हैं।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से लेकर प्रदेश की राजधानी तक इनका नाम समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के लिए जाना जाता हैं हिंदुत्व का झंडा लेकर प्रचार में घूमने वाले अन्य कांग्रेस नेताओं में जगॆसर लहरे का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं। प्रदेश की राजनीति में जगॆसर लहरे अधिवक्ता का नाम एक साफ छबि के नेता के रूप में देखा जाता है, टिहलीपाली के निवासी जगॆसर लहरे की राजनीति में मिलनसार और सरल सहज मृदुभाषी छवि वाली पृष्ठभूमि रही है उसके साथ – साथ जिले के अन्य समाजिक संगठन, अधिवक्ता संघ, सहित अन्य सामाजिक संगठनों में इनका खूब सम्मान देखा जाता है। खास बात यह भी है कि बिलाईगढ़ कांग्रेस की राजनीति में जागेश्वर लहरें अधिवक्ता का नाम गुटबाजी से कोसो दूर है, संगठन के एक – एक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का नाम मुखाग्र याद रखते हैं , ऐसे बहुत से उदाहरण है जिससे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जगेसर लहरे की राजनीतिक उपलब्धियां और लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। आमजन में यह चर्चा आम है कि कांग्रेस में टिकट के कई दावेदार हैं लेकिन जगेसर लहरे ही एक ऐसा नाम है जिनकी सक्रियता और लोकप्रियता कांग्रेस के लिए लाभ दायक हो सकती है। राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो कांग्रेसी में यह एक ऐसा नाम है जो आने वाले चुनाव में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की दोनो विधानसभा सीटों में कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है क्योंकि शहर से लेकर गांव – गाँव में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करना ही इनका मुख्य उद्देश्य रहा है जब से कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव में लगातार लोगों की सभाएं और घर घर में जाकर कांग्रेश के जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचार प्रसार करते आ रहे हैं