28 अक्टूबर को होगा ‘मतदाता जागरूकता ‘मेगा कार्निवल‘ स्लोगन प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मोटर साईकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया जायेगा शत प्रतिशत मतदान का संदेश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 25, 2023

28 अक्टूबर को होगा ‘मतदाता जागरूकता ‘मेगा कार्निवल‘ स्लोगन प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मोटर साईकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया जायेगा शत प्रतिशत मतदान का संदेश




दंतेवाड़ा- जिले में आगामी निर्वाचन 2023 के मददेनजर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता अभियान के क्रम में आगामी 28 अक्टूबर को ‘‘मतदाता जागरूकता मेगा कार्निवल‘‘ का आयोजन मुख्यालय में किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा कार्निवल का स्थल मुख्यतः गायत्री मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, नारायण मंदिर, पार्क गेट से बस स्टेड़ चौक, फरसपाल चौक, अम्बेडकर पार्क, स्टेट बैंक चौक, निर्धारित किया गया है।  कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कार्निवल में सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज की जावेगी। इसके अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मोटर साईकिल रैली, खेल प्रतियोगिताओं नारा लेखन, मतदाता जागरूकता रथ, छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, लोक नर्तक दलों द्वारा नृत्यगान, खेल प्रतियोगिताओं अंतर्गत धीमी साईकिल रेस, कुर्सी दौड़, स्केटिंग, रस्साखींच, फुगड़ी, चम्मच बाटी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, मुर्गा लड़ाई, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, मैजिक शो, फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, एकल गायन इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं भी इस मेगा कार्निवल में शामिल रहेंगे। इसके लिए आदिवासी विकास विभाग जिला पुलिस बल, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, जनपद पंचायत, यातायात थाना, शिक्षा विभाग को विभिन्न दायित्व सौपें गये है। मेगा कार्निवल को ध्यान में रखते हुए आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त बैठक में स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer