बसना -माँ दुर्गोत्सव समिति के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रति वर्षों की भांति दुर्गोत्सव समिति के द्वारा सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरस्कार 11000 रू नीलकंठ यादव द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार 7000 रू एम जे मार्ट द्वारा एवं तृतीय पुरस्कार 5000रू सुंदर श्रीवास द्वारा ,चतुर्थ पुरुस्कार 2100रू खुशी डड़सेना द्वारा वहीं युगल एकल में प्रथम पुरस्कार 3000रू शुभम सोनी द्वारा द्वितीय पुरस्कार 1500 सूरज भारद्वाज द्वारा तृतीय पुरस्कार 1000 किशन साव के द्वारा दिया गया ।उक्त कार्यक्रम की जानकारी माँ दुर्गोत्सव समिति के मोहन सोनवानी के द्वारा दी गई।