स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत जिले में अभियान चलाकर किया गया सफाई..सारंगढ़ बिलाईगढ़ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 1, 2023

स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत जिले में अभियान चलाकर किया गया सफाई..सारंगढ़ बिलाईगढ़


Journalist@ हेमंत पटेल 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के लगभग सभी कार्यालयों में स्वच्छ भारत अंतर्गत एक कदम स्वच्छता की ओर, "स्वच्छता ही सेवा" अभियान चलाकर सफाई किया गया। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत जिले में यह सफाई अभियान 15 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है।सारंगढ़ के कलेक्टोरेट परिसर, नगरपालिका द्वारा मां काली मंदिर परिसर, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तुर्की तालाब परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय, आईसीआईसीआई बैंक, सरिया, बरमकेला, बिलाईगढ़, और भटगांव के कार्यालयों, जिसमें एसडीएम, स्वास्थ्य केंद्रों, नगर पंचायतों, तहसीलों आदि स्थानों में और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भेड़वन, सरसीवां, कनकबीरा और कोसीर में भी अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवी नागरिकों ने श्रमदान कर सफाई किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer