सरसींवा- ग्राम पंचायत भिनोदा मे आज दिनांक 01-10-2023 को गाँव मे सामूहिक श्रम दान अभियान चलाया गया जिसमे गाँव के नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही मुहीम की अगुवाई ग्राम पंचायत भिनोदा के सरपंच ब्रिजकिशोर अजगल्ले पंचायत सचिव तिलक राम खूंटे ने किया जहा बहुताय की संख्या मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरे पंचायत मे लोगो के द्वारा श्रम दान कर सामूहिक रूप से साफ सफाई किया गया ।
गाँव मे सामूहिक रूप से इस प्रकार लोगो द्वारा गाँव की साफ सफाई करना बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे समाज और देश के लोगो को सन्देश पहुंचाने की कोशिश की गई है की आप सभी गाँव को स्वछ रखिये और गाँव को सुन्दर बनाइये इससे गाँव मे फैलने वाली बीमारियों से गाँव को बचाया जा सकता है और साथ ही साथ गाँव सुंदर दिखेगा ।
स्वच्छ रखिये..... स्वस्थ रहिये