आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला विकास अन्तर्गत खण्ड बरमकेला में संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनाँक 11/10/2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया अंतर्गत HWC नदी गांव के आश्रित ग्राम पूंजेरीपाली लिप्ती व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोंदा अंतर्गत HWC पिहरा भीखम पूरा व कंडोला में संपूर्ण नेत्र सुरक्षा
कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोतिया बिंद के 20 नए मरीजों की पहचान 02 टेरीजियम व रिफ्रेशन के मरीजों की जांच किया गया व उन्हे आई ड्राफ्स दिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेत्र सहायक अधिकारी हरीश वर्मा CHO दिव्या पटेल व CHO आरती पटेल उपस्थित रहे एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए