शास उच्च माध्य विद्यालय बड़े साजापाली के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 29, 2023

शास उच्च माध्य विद्यालय बड़े साजापाली के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 




बसना -बसना विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर  NSS प्राथमिक शाला लोहारपाली में रखा गया । जिसका आज समापन हुआ समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि  मधुकला  साहू  सरपंच बूटीपाली  अधियक्षता प्राचार्य यू एस पटेल उपस्थित रहे। समापन शिविर की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर हुई।  वही आज मुख्य वक्ता के रुप देवदास उपस्थिति रहे और बच्चों को संबोधित किया और शिक्षा के क्षेत्र में किस तरीके से कार्य किया जाए इसके लिए प्रेरित भी किया । सभी बच्चों से बात करते हुए उन्होंने हमारे देश के महापुरुषों को याद किया और उनके जैसे बनने की अपील की।

वही इस शिविर में उपस्थित बच्चों ने भी अपनी अपनी प्रतिभा दिखाया । बच्चों ने इस शिविर के माध्यम से गांव में साफ सफाई की साथ ही गांव के लोगों की जागरूक किया। 

नशा , साफ सफ़ाई , शिक्षा  को लेकर लोगों को जागरूक  किया। प्राचार्य ने भी बच्चों को स्वामी विवेकानन्द के बारे में चर्चा की और उसके जीवन के बारे में बताया साथ में कार्यक्रम अधिकारी संतोष टंडन में भी बच्चों से चर्चा  किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस  में पूर्व छात्र छात्राएं भी शामिल हुए। इस शिविर को लेकर गांव के लोग भी काफी उत्सुक नज़र आए और सभी बच्चों का धन्यवाद भी किया। इस शिविर में सर्व श्रेष्ठ स्वयं सेविका कुमारी आंचल प्रेमी और सर्व श्रेष्ठ स्वयं सेवक अश्वनी पटेल रहे। इस शिविर में विजय साव,संजय तांडी,संतोष टंडन, केशव  साहू युवा पत्रकार, देवदास,चंदर सिदार,कमल किशन,खामेश सिदार सतधरा सिदार सहित अन्य गांव के लोग उपस्थिति रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer