महासमुन्द - पुलिस अधीक्षक महासममुंद के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश व प्रभावी कार्यवाही तथा अवैध धान परिवहन व नशीले पदार्थों को रोकने हेतु सख्त नाकेबंदी के लिए निर्देश दिया गया।
वर्ष अंत को देखते हुए सभी लंबित अपराध मर्ग व शिकायत संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।
आगामी त्यौहारों तथा नव वर्ष आगमन को देखते हुए बेहतर शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था लगाये जाने ,ज्यादा से ज्यादा फील्ड और विजुअल पुलिसिंग बढ़ाने के लिए साइबर अपराध महिलाओं संबंधी अपराध व यातायात संबंधी जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव सहित SDOP व DSP समेत जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।