बसना -- बसना अंचल के युवा कवि डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर द्वारा रचित मुक्तक काव्य संग्रह कोहिनूर दीवाना का भव्य विमोचन बालाजी विद्या मंदिर रायपुर में हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष राईस मिल एसोसिएशन, अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़, अध्यक्षता सनत कुमार राठौर अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि हैदर अली सर राष्ट्रीय प्रमुख शोतोकान कराटे डु एसोसिएशन भारत, शिहान वरुण पाण्डेय राष्ट्रीय महासचिव शोतोकान कराते एसोसिएशन डु, कराटे कोच छत्तीसगढ़ प्रभारी रानू मैडम, संजय पंडा, उपेंद्र प्रधान एवं अन्य कोच उपस्थित रहें।
27वीं राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप स्पर्धा का आयोजन में यह पुस्तक कोहिनूर दीवाना का विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम में डिजेन्द्र कुर्रे ने बताया कि छात्र जीवन से ही कराटे सीखा।राष्ट्रीय स्तर में सिल्वर मेडलिस्ट रहें है। उनके कराटे गुरु वरुण पाण्डेय को आडियल मानते है। अपने जीवन में काफ़ी कुछ उनसे सीखा। बाद में शिक्षिकीय जीवन से कराते खेल से अलग रहे। परन्तु सतत रूप से स्कूल में कराटे खेल चालू हुआ तो पुनः इस खेल से जुड़कर लगातार शिरकत कर रहें है।राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में विमोचन होना अपने लिए सौभाग्य मान रहें है।अपनी सफलता का श्रेय गुरु, माता पिता एवं अपने साहित्य गुरु तथा सखा को मानते है।इस ऐतिहासिक पल में सभी कराटे खिलाड़ियों ने बधाई दिये।