नगर पंचायत बसना में मनाया गया सुशासन दिवस * विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने फ्लड लाइट एवं गार्डन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

नगर पंचायत बसना में मनाया गया सुशासन दिवस * विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने फ्लड लाइट एवं गार्डन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

 






बसना- पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल होकर स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने नगर स्थित सिटी ग्राउंड दशहरा मैदान में फ्लड लाइट के लिए 40 लाख रुपए एवं वार्ड क्रमांक 15 में गार्डन निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति राशि का भूमिपूजन किया तथा 12 आंगनबाड़ी केंद्रों को खिलौना वितरण किया गया।

       इस अवसर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति को रफ्तार देने के लिए अब हमें लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिये ,जैसे बसना विधानसभा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है उसी तरह लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतों की लीड लेनी होगी। साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि जनता के आशिर्वाद से आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतेगी। वर्तमान में संगठन का विश्वास और आप लोगों के आशिर्वाद से बसना विधानसभा में एक स्थानीय व्यक्ति विधायक बना हैं। संगठन जो भी आदेश देगा उसका पालन करुंगा और हमेशा आप लोगों की सेवा में तत्पर रहुंगा। वर्तमान में हमारे महासमुंद जिले में सिर्फ दो भाजपा विधायक हैं इस बात को गंभीरता से लेते हुए अब हमारी प्राथमिकता हमारे जिले में एक मजबूत संगठन तैयार करने की है।

          इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, पार्षद शीत गुप्ता,जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा,सीएमओ सुरज सिदार, थाना प्रभारी आशीष वासनिक, त्रिलोचन भोई, विकास वाधवा,निर्मल दास, संजय तायल, कामेश बंजारा,रमेश सूर्या, मोहित पटेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer