*दंतेवाड़ा (DRG) बस्तर फाईटर्स (BFR) को मिली बडी़ सफलता, एलओएस (LOS) कमांडर सहित 10 लाख से अधिक के इनामी तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

*दंतेवाड़ा (DRG) बस्तर फाईटर्स (BFR) को मिली बडी़ सफलता, एलओएस (LOS) कमांडर सहित 10 लाख से अधिक के इनामी तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर





*• कांगेर घाटी एरिया कमेटी के 05-05 लाख रू0 ईनामी सहित 03 हार्डकोर माओवादी ढेर। 30 से अधिक नक्सल अपराधों में थे वांटेड।*


*• छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित उड़ीसा में भी कई नक्सल वारदातों को दिया था अंजाम।*


*• 01 पिस्टल, 02 भरमार बंदूक, बीजीएल (BGL) सेल, मैनपेक सेट, तीर बम सहित भारी मात्रा में गोला बारूद, नक्सल वर्दी, पिट्ठू बैग, नक्सल साहित्य, दवाईयां एवं नक्सल उपयोगी सामग्री बरामद।*


*• बड़ी घटना को अंजाम देने दे उद्देश्य से दरभा डिवीज़न के बड़े नक्सल कमांडर्स सहित 30-40 सशस्त्र माओवादियों कर रहे थे मीटिंग ।* 


*• दंतेवाड़ा (DRG) बस्तर फाईटर्स (BFR)  एवं CRPF की टीम ने समय रहते नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा।*


*• कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की सूचना, नक्सलियों के बड़े कैडर जंगल पहाड़ का आड़ लेकर जान बचाकर भागे।*


 पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,  सुन्दरराज पी0 (भापुसे.), उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज,  कमलोचन कश्यप (भापुसे.) एवं उप महानिरीक्षक (परिचालन) दंतेवाड़ा रेंज सीआरपीएफ विकास कठेरिया (भापुसे.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राम कुमार वर्मन (रापुसे.) के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 24.12.2023 को जिले के अलग अलग क्षेत्रों में संयुक्त आपरेशन के तहत डीआरजी (DRG) बस्तर फाईटर्स (BFR) एवं सीआरपीएफ (CRPF) की टीम रवाना हुई थी। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स. श्री राहुल कुमार उईके के नेतृत्तव में थाना कटेकल्याण अंतर्गत कैंप त�

Post Bottom Ad

ad inner footer