बसना -महासमुंद जिला अंतर्गत बसना विकासखंड के ग्राम ठाकुरपाली एवं साल्हेझरिया पंचायत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में संकल्प भारत के संयोजक एवं भाजपा जिला महासमुंद के जिलाउपाध्यक्ष जीतेन्द्र त्रिपाठी ,भाजपा मंडल गढ़फुलझर अध्यक्ष माधव साव ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृन्दावती सोमनाथ पांडे ,मंडल महामंत्री नरेन्द्र साहू ,ग्राम सरपंच श्रीमती संध्या साहू ,सरपंच प्रतिनिधि शिवकिशोर साहू ,सोशल मीडिया जिला संयोजक नवीन कुमार साव,बसना विधानसभा सोसल मीडिया प्रभारी नरहरी पोर्ते ,मंडल संयोजक आइटिसेल योगेश साव ग्राम सरपंच श्रीमती संध्या साव , सहित भाजपा जनों ने सहभागिता किया । कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष जीतेन्द्र त्रिपाठी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं क विस्तार से जानकारी दिया ।
साथ ही कार्यक्रम संयोजक त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत हमारा संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम प्रतिबद्ध है। मोदी जी ने जो गारंटी दी है अब वह निश्चित रूप से पूर्ण छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर मोदी सरकार की जन हितकारी योजनाओं को लागू करते हुए विकसित और समृद्धि छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे ।
उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि उक्त विकसित भारत बनाने में सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
उक्त कार्यक्रम में उपसरपंच उद्धव यादव,ग्राम पंच जीवन लाल रात्रे,शांति बारीक,नालिता भोई, सुकमोती चौहान,संत कुमार बारीक़, बलमकुंद चौहान, गणपत चौहान,सदानंद विशाल,लाभों यादव,गौरांग बरिहा, सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।