पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 05 लाख रू0 इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर/एसीएम हुआ ढेर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 17, 2024

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 05 लाख रू0 इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर/एसीएम हुआ ढेर



        


दंतेवाड़ा-पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशानुसार  माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक     16.01.2024 के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंगनार के जंगल में आमदई एरिया कमेटी के लगभग 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी,(DRG) बस्तर फाईटर्स(BFR), दन्तेवाड़ा एवं सीआपीएफ(CFPF) 195वी वाहिनी यंग प्लाटून (YP) की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेषन हेतु ग्राम मंगनार की ओर रवाना हुई थी। इलाके में सर्चिंग के दौरान मंगनार के जंगल/पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाड़ियों का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पष्चात घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से


01पुरुष माओवादियों का शव, 01 नग देषी कट्टा, 

03 नग राउण्ड,

01 नग नक्सली वर्दी, 

01 नग बैटरी, 

लगभग 20 मीटर लाल-काला रंग का वायर, 

नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। 


मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान आमदई एरिया कमेटी सदस्य रतन कश्यप पिता संतु कश्यप  उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी घोटिया कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर के तौर पर हुई।

Post Bottom Ad

ad inner footer