बसना -प्रदेश में अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि हेतु आज बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़े टेमरी एवं पौंसरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बसना एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा महासमुंद रूपकुमारी चौधरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष भाजपा महासमुंद एवं संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा जीतेन्द्र त्रिपाठी प्रमुख रूप से सम्मलित हुए
बड़े टेमरी में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड, वितरित किया गया साथ ही नन्हे मुन्हें बच्चों को अन्नप्रासन्न,गर्भवती महिलाओं को गोदभराई रस्म किया गया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह यात्रा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों तक पहुंचकर उनको मुख्यधारा से जुड़ने और एक सुगम जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा महासमुंद के जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जन-जन की सेवा करने और 'विकसित भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए हम और सभी प्रतिबद्ध हैं ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं जिलाउपाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत हमारा संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम प्रतिबद्ध है। मोदी ने जो गारंटी दी है अब वह निश्चित रूप से पूर्ण छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम सब मिलकर मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लागू करते हुए विकसित और समृद्धि छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे ।
उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए जिलाउपाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि उक्त विकसित भारत बनाने में सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा मण्डल बसना अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,नगरपंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ,मंडल महामंत्री बसना द्वय जन्मजय साव,अभिमन्यु जायसवाल ,सोशल मीडिया जिला संयोजक नवीन कुमार साव ,अनुसूचित जज मोर्चा अध्यक्ष दुलामणी सिदार,पार्षद पिंटू अरोरा मंचासीन रहे ।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी प्रस्तुत कराया गया । उक्त कार्यक्रम में समस्त विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला संयोजक नवीन कुमार साव ने दिया ।