बसना - बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि बंसुला से अरेकेल जाने का मार्ग अरेकेल में प्लेटिना मो0सा0 क्रमांक CG06GR4318 में अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करने कि सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल बंसुला से अरेकेल जाने का मार्ग अरेकेल तालाब के पास आरोपी राजकुमार साण्डे पिता घनश्याम साण्डे उम्र 29 साल निवासी राजासेवईया खुर्द थाना पिथौरा, जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक थैला के अंदर दस लीटर क्षमता वाली सफेद जरकीन में भरी 10 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 प्लेटिना क्रमांक CG06GR4318 कीमती 50,000 रूपये कुल जुमला कीमती 52,000 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।