बसना। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के ज्येष्ठ सुपुत्र एवं नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में बसना से लेकर पिथौरा तक 387 गाड़ियों का कार रैली निकाली गई। हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान श्रीराम की तस्वीर वाले झण्डे लेकर सर्वप्रथम बसना के हाई स्कूल मैदान में भगवान श्रीराम जी की जयकारा व पूजा अर्चना के पश्चात् कार रैली खेमड़ा रोड बायपास होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से सरायपाली बायपास से पुनः नगर प्रवेश कर कबीर चौक व शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए जनपद चौक से रायपुर बायपास से भगतदेवरी एवं सांकरा पहुंचा जहां हजारों रामभक्तों ने भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर जय श्री राम जय जय श्री राम के जयकारे लगाते कार रैली का भव्य स्वागत किया व रैली में शामिल हुए। बड़े ही उत्साह एवं उमंग से कार रैली पिथौरा नगर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बसना से पिथौरा तक पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग जय श्री राम जय जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।कार रैली के पिथौरा नगर पहुंचने पर नगरवासियों के द्वारा श्रीराम जी की पूजन कर पुष्पवर्षा करते रैली का भव्य स्वागत किया गया। समस्त नगरवासियों ने कार रैली के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान बसना एवं पिथौरा नगर में जगह जगह कार रैली का स्वागत किया।
इस भव्य कार रैली में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि विक्की सलुजा, पार्षद शीत गुप्ता,विकास वाधवा, निर्मलदास,कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, बसंत पटेल, मोहित पटेल, शिवकिशोर साहू, अश्वनी प्रधान,संतोष अग्रवाल, आनंद मित्तल, मुकेश अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, हरजिंदर सिंह,सुवर्धन प्रधान, त्रिलोचन भोई, सुजीत महाराज,कमलेश डड़सेना,जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती,किरण पटेल, नरेन्द्र बोरे, छबिलाल रात्रे,राधेश्याम नायक, विजय चौधरी, सन्नी रोहिल्ला सहित हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुये।