दंतेवाड़ा - विधायक चैतराम अटामी ने प्रवास पर आये एन एम डी सी के सी एम डी अमिताव मुखर्जी से एन एम डी सी विश्राम गृह बचेली में मुलाकात कर एन एम् डी सी द्वारा संचालित अपोलो अस्पताल में सी टी स्कैन ,एम आर आई तथा डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराने एवं ह्रदय,मस्तिष्क,जठर,स्नायु एवं अन्य रोग से सम्बंधित विशेषज्ञ चिकित्सक प्रत्येक 15 दिवस में ही कम से कम एक बार उपलब्ध कराने तथा ओ पी डी शुल्क 65 रु की जगह पहले की तरह 10 रु किये जाने के साथ साथ नियुक्तियों में स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता देने हेतु ज्ञापन सौंप कर अवगत कराते हुए आग्रह किया | सी एम डी मुखर्जी ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही उपरोक्त समस्याओ को संज्ञान में लेकर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा | विधायक चैतराम अटामी एवं सी एम डी अमिताभ मुख़र्जी ने एक दूसरे को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया | इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी,अमलेंदु चक्रवर्ती,विक्रम अग्रवाल एवं मोहन ठाकुर समेत अन्य जन उपस्थित रहे |