छत्तीसगढ़. 77 लाख राशन कार्डों के नवीनीकरण के निर्देश जारी , ऐसे कराएं अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 21, 2024

छत्तीसगढ़. 77 लाख राशन कार्डों के नवीनीकरण के निर्देश जारी , ऐसे कराएं अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण

प्रदेश में सभी प्रकार के लगभग 77 लाख राशन कार्ड है। राज्य सरकार ने सभी तरह के राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देशानुसार सभी प्रचलित राशन कार्डों का 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक नवीनीकरण का कार्य चलेगा।राशन कार्डों के नवीनीकरण हेतु खाद्य विभाग द्वारा मोबाइल एप्प तैयार किया गया है। मोबाइल एप्प डाउनलोड कर राशन कार्डधारी राशन कार्ड नवीनीकरण केतु इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट से इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड फोन नहीं है अथवा जहाँ पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है , वहां उचित मूल्य की दूकान स्तर पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रक्रिया के जरिये राशन कार्डों हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है।अंत्योदय , प्राथमिकता , निराश्रित तथा निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशन कार्डों के लिए राशन कार्ड नवीनीकरण पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। वहीँ सामान्य राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु 10 रु. शुल्क निर्धारित की गई है। सामान्य राशन कार्ड के अलावा जिन राशन कार्डों का निःशुल्क नवीनीकरण होगा उनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। सामान्य श्रेणी के राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु मोबाइल एप्प में 10 रु. शुल्क निर्धारित की गई है

Post Bottom Ad

ad inner footer