थाना किरंदुल द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर दस्तयाब किया गया* * किरन्दुल से गुम 05 वर्षीय बालक को पुलिस ने एक घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंपा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 20, 2024

थाना किरंदुल द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर दस्तयाब किया गया* * किरन्दुल से गुम 05 वर्षीय बालक को पुलिस ने एक घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंपा

 



 किरन्दुल मेन मार्केट निवासी विनोद सोनी का 05 वर्षीय पुत्र  LKG में पढ़ाई करता है जो आज दिनांक 20.02.2024 को स्कूल से छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं पहुंचनें पर विनोद सोनी द्वारा अपने पुत्र के गुम होने की सूचना थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू 15.39 बजे देने पर थाना प्रभारी किरन्दुल द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शहर की CCTV को खंगालकर व टीम तैयार कर थाना किरन्दुल व कैम्प चोलनार से आसपास के गांवों शहर में पता तलाश हेतु रवाना किया गया । टीम द्वारा उक्त गुम बालक को किरंदुल पुलिस ने 16.17 बजे  ग्राम समलवार में मिलने से गुम बालक को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना किरंदुल में पदस्थ- सहायक उप निरिक्षक- सोमारू राम कडती, प्रधान आरक्षक - नरेश मंडल, आरक्षक- विक्रांत साहू, रामलाल ओयामी और पदमनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post Bottom Ad

ad inner footer