जल्द पूर्ण होगा दंतेवाड़ा बचेली मार्ग= विधायक चैतराम अटामी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 23, 2024

जल्द पूर्ण होगा दंतेवाड़ा बचेली मार्ग= विधायक चैतराम अटामी

 


                                                


कांग्रेस 05 वर्ष में नहीं बना सकी 40 किमी की सड़क,गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही बन कर तैयार होगा दंतेवाड़ा-बचेली सड़क -चैतराम अटामी

दंतेवाड़ा- विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के सचिव से चर्चा हुई है निर्माणाधीन दंतेवाड़ा से बचेली सड़क के कार्य में तेजी लाने की बात पीडब्लूडी सचिव ने कही है जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क का कार्य आरम्भ हो जायेगा इस हेतु आश्वासन मिला है | अटामी ने कहा कि विधायक बनते ही इस कार्य में तेजी लाने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश मैने किया था एवं कुछ दिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से भी कार्य किया गया पर उसके बाद ठेकेदार इस कार्य को धीमी गति से ही कर रहा था जिसके कारण शासन एवं प्रशासन द्वारा इस ठेकेदार को काम से हटाकर पुनः टेंडर कर कार्य करवाने हेतु निर्णय किया गया,यह मामले की गंभीरता को देखते हुए सारे पहल भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ मेँ बनने और विधायक बनते ही हुई इसलिए इस काम को लेकर हलचल देखने को मिली,इसके पूर्व 05 वर्ष कॉंग्रेस की सरकार सत्ता में थी और विधायक कॉंग्रेस पार्टी से ही देवती कर्मा थी और इस 40 कि मी की सड़क का टेंडर कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ जो दुर्ग के ठेकेदार एन सी नहर कंपनी को मिला और लगभग 02 वर्ष से अधिक समय से ये सड़क निर्माणाधीन थी पर कभी भी कॉंग्रेस के किसी नेता या विधायक ने इसको संज्ञान में लेकर पहल नहीं किया | इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव,पीडब्लुडी मंत्री अरुण साव,वन व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप से चर्चा हुई है सभी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निराकरण और निर्माण शुरू करवाने हेतु आश्वस्त किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer